दानापुर -बिहटा एलिवेटेड सड़क का चल रहा था निर्माण
भू अर्जन पदाधिकारी ने किसानों से की मुलाकात, कहा- नापी के बाद शुरू होगी भुगतान की प्रक्रिया
बिहटा. दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड निर्माण चल रहा है, लेकिन शुक्रवार को सैकड़ों पीड़ित किसानों ने सिकंदरपुर के पास निर्माण कार्य को रोक दिया है. बिना मुआवजा दिए एलिवेटेड निर्माण कार्य शुरू होने से किसान नाराज थे. वहीं, आक्रोशित किसानों से मिलने पहुंचे स्थानीय राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने उनकी समस्याओं को सुना और भू अर्जन पदाधिकारी को जल्द से जल्द पीड़ित किसानों की समस्याओं समाधान करते हुए मुआवजा भुगतान करने की बात कही है. सूचना पाकर पीड़ित किसानों से मिलने पहुंचे भू अर्जन पदाधिकारी रंजन कुमार चौधरी ने किसानों को आश्वासन देते हुए कहा कि मंगलवार को सही नापी करवा कर जल्द ही किसानों के सुविधा अनुसार मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. इस मामले में पीड़ित किसान रामेशर सिंह ने बताया कि मेरा घर को बिना नोटिस और बिना मुआवजा का तोड़ दिया गया. हम लोग बेघर हो चुके हैं. महीनों बीत जाने के बाद भी मुआवजा नहीं मिला है. किसान देशबंधु सिंह ने बताया कि जब तक मुआवजा नहीं मिलता तब तक हम लोग काम नहीं करने देंगे. बिहटा प्रखंड के सिकंदरपुर, डुमरी और बेदौली मौजा में लगभग 200 से ज्यादा किसानों की जमीन को सरकार ने रोड निर्माण को लेकर अधिग्रहण किया है, लेकिन अब तक किसी भी किसान को जमीन का मुआवजा राशि नहीं मिली है और कंपनी द्वारा काम भी शुरू कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है