संवाददाता, पटना : साइबर बदमाशों ने राजद के एमएलसी मो शोएब को करीब 12 घंटे तक उनके आर ब्लॉक एमएलसी क्वार्टर में डिजिटल अरेस्ट रखा. साथ ही घर से बाहर जाने पर हत्या होने की भी जानकारी दी. साइबर बदमाशों ने उनसे ठगी का प्रयास किया. इस संबंध में एमएलसी ने साइबर थाने में अज्ञात साइबर बदमाशों के खिलाफ में केस दर्ज करा दिया है. उन्होंने पुलिस को जो जानकारी दी है, उसके अनुसार उन्हें आठ अप्रैल को 64830850702 और 7866865784 नंबर से कॉल आया. कॉल करने वाले ने अपने आप को मुंबई साइबर सेल का अधिकारी बताया और कहा कि आप मनी लॉन्ड्रिंग केस में शामिल हैं और आपके मुंबई के केनरा बैंक खाते से जालसाजी का काफी पैसा ट्रांजेक्शन किया है और अवैध रूप से ऑनलाइन एक्टिविटी की है. इसके साथ ही उनके ऊपर केस होने की जानकारी देते हुए उससे संबंधित जानकारी भी दी. उसने आठ अप्रैल को सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉल किया और डिजिटल अरेस्ट होने की जानकारी देते हुए 12 बजे रात तक मोबाइल फोन के पास रखा. साथ ही उनके खिलाफ लीगल एक्शन लेने की धमकी दी. यह भी कहा कि अगर आप अपने घर से बाहर जाते हैं और किसी की मदद लेते हैं, तो आशंका है कि आपकी हत्या भी हो सकती है. शक हुआ तो उन्होंने एक अधिकारी को कॉल कर सारी जानकारी दी. इसके बाद उन्होंने पुलिस को लिखित शिकायत दे दी. इधर, पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है