संवाददाता, पटना राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने मोहनिया विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी रविशंकर पासवान को राजद का समर्थन दिये जाने की घोषणा की है. पासवान बुधवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मिलकर राजद की तरफ से दिये गये समर्थन पर पार्टी नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया है. राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने बताया कि रविशंकर पासवान पूर्व सांसद छेदी पासवान के पुत्र हैं.जानकारी के अनुसार कैमूर जिले की मोहनिया सीट से राजद उम्मीदवार श्वेता सुमन का नामांकन रद्द कर दिया गया है. आयोग ने पाया कि सुमन उत्तर प्रदेश की निवासी हैं, जबकि मोहनिया सीट अनुसूचित जाति (एससी) के लिए आरक्षित है. ऐसे में दूसरे राज्य के व्यक्ति को आरक्षित सीट से चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं है. पूर्व एमएलसी राम कुमार सिंह बेटों के साथ राजद में शामिल तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से तीन बार विधान पार्षद रहे राम कुमार सिंह ने बुधवार को राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण की. उनके साथ उनके पुत्र पूर्व प्रत्याशी डॉक्टर विनायक गौतम और अंजय गौतम भी पार्टी में शामिल हुए. इस आशय की जानकारी राजद ने दी है. राजद के प्रचार बेड़े में एक और हेलीकाॅप्टर राजद ने चुनाव प्रचार की विशेष रणनीति बनायी है. प्रचार में गति देने के लिए राजद ने अपने स्टार प्रचारकों के लिए दो हेलीकॉप्टर हायर कर लिये हैं. अभी तक एक ही हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया जा रहा है. राजद का चुनाव प्रचार अभियान शुक्रवार 24 अक्तूबर से प्रारंभ हो जायेगा. राजद सूत्रों के मुताबिक तेजस्वी यादव छठ पर्व के बाद रोजाना 15-16 चुनावी सभाएं संबोधित करेंगे. चुनाव प्रचार में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और राबड़ी देवी का रणनीतिक इस्तेमाल किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

