16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhai Virendra: हाई कॉन्फिडेंस में RJD विधायक भाई वीरेंद्र, शीतकालीन सत्र के पहले दिन ये सवाल सुनते ही लगे पूरा गरजने

Bhai Virendra: बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र हाई कॉन्फिडेंस में दिखे. मीडिया के सामने उन्होंने वोट चोरी के मामले को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि घालमेल करके सरकार बनाई गई है.

Bhai Virendra: आज 1 दिसंबर से बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हो गई. पहले दिन ही आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र हाई कॉन्फिडेंस में नजर आएं. मनेर के विधायक भाई वीरेंद्र ने मीडिया के सामने चुनाव के दौरान वोट चोरी का मुद्दा उठाया. मीडिया की तरफ से सदन में महागठबंधन के विधायकों की संख्या कम होने को लेकर सवाल किया गया. जिस पर भाई वीरेंद्र ने कहा, हमारी संख्या गिनने में कम है लेकिन लड़ाई लड़ने में हमारी संख्या बहुत है.

भाई वीरेंद्र बोले- घालमेल करके सरकार बनाई गई

इसके साथ ही भाई वीरेंद्र ने यह भी कहा, हमारा मनोबल पहले से ही हाई है और जनता हमें वोट दी है. लेकिन यहां वोट चोरी हुई है. घालमेल करके सरकार बनाई गई है. इस दौरान भाई वीरेंद्र ने सदन में एनडीए को हराने की बात कही. इसके साथ ही सदन में उठाए जाने वाले मुद्दे को लेकर कहा, सदन में कई तरह के मुद्दे उठाये जायेंगे. आज से तो सत्र की शुरुआत ही हुई है. सदन और सदन के बाहर भी हम लड़ाई लड़ेंगे. हमारी संख्या कम नहीं है.

महागठबंधन की चुनाव में हार

मालूम हो, बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की बुरी तरह से हार हुई. लालू यादव की पार्टी आरजेडी 25 सीट और कांग्रेस सिर्फ 6 सीट पर ही सिमट गई. इसके अलावा अन्य घटक दलों की बात करें तो, चार प्रत्याशी विधायक चुने गये. ऐसे में आज सत्र के पहले दिन ही नये विधायकों को शपथ दिलाई गई. लेकिन, इस बीच विधायकों के बीच वार-पलटवार का सिलसिला भी लगातार जारी है.

दिसंबर तक चलेगा सत्र

इस बार 5 दिसंबर तक शीतकालीन सत्र चलेगा. दूसरे दिन यानी 2 दिसंबर को विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा. 3 दिसंबर को राज्यपाल दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे. 4 दिसंबर को राज्यपाल के भाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी और सरकार जवाब देगी. 5 दिसंबर को द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी पर विचार किया जाएगा.

Also Read: Bihar Vidhansabha Session: तेजस्वी ने विजय सिन्हा को लगाया गले, सम्राट से किया हैंडशेक, डिप्टी सीएम ने नीतीश के छुए पैर

इस बार किये गए 2 बड़े बदलाव

साथ ही इस बार दो बड़े बदलाव भी किये गए हैं. पहला यह कि विधानसभा अब पूरी तरह पेपरलेस हो गई है. हर विधायक की सीट पर सैमसंग के टैबलेट लगाए गए हैं. सवाल-जवाब से लेकर नोटिस तक सभी काम ऑनलाइन होंगे. दूसरा यह कि सदन में सेंसर वाले माइक लगाए गए हैं. ये माइक विधायक के बैठने के अनुसार अपने-आप चालू या बंद हो जाते हैं. कार्यवाही को और सुचारू बनाने के लिए इनका एक अलग कंट्रोल सिस्टम भी बनाया गया है.

Also Read: Bihar Land Registry: बिहार में जमीन रजिस्ट्री तीन गुना हो सकती है महंगी, जानिये क्या है वजह

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel