Bihar Land Registry: बिहार में जमीन रजिस्ट्री को लेकर बड़ी खबर है. राज्य में जमीन रजिस्ट्री लगभग तीन गुना महंगी हो सकती है. दरअसल, मार्केट वैल्यू रेट (MVR) में बदलाव को लेकर प्रक्रिया जारी है. इसके बाद जमीन रजिस्ट्री को लेकर नया सर्किल रेट अगले साल के जनवरी महीने में जारी हो सकता है. अनुमान लगाया जा रहा है कि दो से तीन सौ तक सर्किल रेट बढ़ सकती है.
रजिस्ट्रेशन ऑफिस से बनाई जा रही रिपोर्ट
जानकारी के मुताबिक, राजधानी पटना के नगर निगम के 75 वार्डों की जमीन के साथ-साथ फ्लैट का भी इवैल्यूएशन किया जा रहा है. यह प्रक्रिया लगभग अंतिम दौर में जारी है. ऐसे में पूरी प्रक्रिया खत्म होने के बाद नया रेट लागू किया जा सकता है. दरअसल, इसे लेकर रजिस्ट्रेशन ऑफिस से एक रिपोर्ट बनाई जा रही है. अधिकारियों की तरफ से कहा जा रहा है कि साल 2013 से ही सर्किल रेट नहीं बढ़ा है.
अधिकारियों ने क्या बताया?
अधिकारियों ने यह भी बताया कि बिहार के कई इलाकों में जमीन की कीमतें बढ़ गई है. अगर सर्किल रेट बढ़ाया जाता है तो इसका सबसे ज्यादा असर नगर निगम के इलाकों पर पड़ सकता है. दरअसल, जहां जमीन की खरीद-बिक्री अधिक हो रही है, वहां रेट बढ़ने से रजिस्ट्री डिपार्टमेंट को ज्यादा से ज्यादा राजस्व प्राप्त हो सकेगा. इस तरह से बड़े लेवल पर काम जारी है.
इन मानकों पर किया जा सकता है रिव्यू
जानकारी के मुताबिक, रिव्यू कई मानकों पर किया जायेगा. जैसे कि नया एमवीआर बाजार दर के अनुसार ही तैयार किया जायेगा, जमीन का क्लासिफिकेशन 2017 के मुताबिक किया जा सकता है, इंडस्ट्रियल एरिया की अलग कैटेगरी बनाई जा सकती है. इस तरह से जमीन रजिस्ट्री को लेकर तैयारी जोर-शोर से चल रही है. मालूम हो, नई सरकार बनने के बाद तमाम विभागों से जुड़े काम में तेजी ला दी गई है. कई विकास कार्य भी किये जा रहे हैं.

