27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीयूएसबी में पीजी की 1158 सीटों पर एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, अंतिम तिथि दो जून तक

सीयूएसबी द्वारा शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कुल 1158 सीटों के लिए 28 पीजी पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.

संवाददाता, पटना

दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) द्वारा शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कुल 1158 सीटों के लिए 28 पीजी पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. सीयूएसबी के कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह ने बताया कि इस वर्ष से विश्वविद्यालय ने एलएलएम (एक वर्षीय) कार्यक्रम में प्रवेश के लिए 38 सीटों से बढ़ाकर 50 सीटें कर दी हैं. जनसंपर्क पदाधिकारी मो मुदस्सीर आलम ने बताया कि परीक्षा नियंत्रक (सीओइ) डॉ शांतिगोपाल पाइन ने विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.cusb.ac.in पर इस संबंध में एक नोटिस जारी किया है. एनटीए द्वारा आयोजित सीयूइटी पीजी (कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट) का स्कोरकार्ड जारी किया गया था. पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवार दो जून तक या उससे पहले https://cusbcuet.samarth.edu.in/pg/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. विश्वविद्यालय ने 28 पीजी कार्यक्रमों में कुल 1158 सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. अकादमिक सत्र 2025-26 के लिए पाठ्यक्रमों एमएससी बायोटेक्नोलॉजी (35), एमएससी बायोइन्फॉर्मेटिक्स (45), एमएससी इन्वायर्नमेंटल साइंस (45), एमएससी लाइफ साइंस (45), एमएससी जियोलॉजी (45), एमए / एमएससी जियोग्राफी (45), एलएलएम (50), एमए/ एमएससी मैथमेटिक्स (45), एमएससी स्टैटिस्टिक्स (45), मास्टर इन डाटा साइंस एंड एप्लाइड स्टैटिस्टिक्स (45), एमएससी कंप्यूटर साइंस (45), एमएससी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (45), एमएससी फिजिक्स (45), एमएससी केमिस्ट्री (45), एम फार्मा (फार्मास्यूटिक्स – 15), एम फार्मा (फार्माकोलॉजी -15), एमकॉम (45), एमए जर्नलिज्म एन्ड मास कम्युनिकेशन, एमए/एमएससी साइकोलॉजी (45), एमए सोशियोलॉजी (45), एमएसडब्ल्यू (45), एमए इकोनॉमिक्स (45), एमए पॉलिटिकल साइंस एंड इंटरनेशनल रिलेशन्स (45), एमए हिस्ट्री (45), एमए इंग्लिश (45), एमए हिंदी (45), एमएड (63) तथा एमपीएड (40). उम्मीदवारों को सीयूएसबी समर्थ पोर्टल https://cusbcuet.samarth.edu.in/pg/ पर अपना पंजीकरण कराना आवश्यक है. इच्छुक उम्मीदवार सामान्य, ओबीसी, इडब्ल्यूएस के लिए प्रत्येक कार्यक्रम के लिए पंजीकरण शुल्क (गैर-वापसी योग्य) 500 रुपये और एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी के लिए 200 रुपये का भुगतान करके दो जून तक काउंसेलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं.

पहला कटऑफ 11 जून को होगा जारी

पहली कटऑफ सूची 11 जून को जारी किया जायेगा. उम्मीदवार 11 से 15 जून के बीच प्रवेश के लिए शुल्क जमा कर सकते हैं. दूसरी कटऑफ सूची 20 जून को जारी की जायेगी. सीटें खाली रहने पर तीसरी कटऑफ सूची 27 जून को घोषित की जायेगी. प्रवेशित छात्रों की अंतिम सूची आठ जुलाई को वेबसाइट पर प्रकाशित की जायेगी. पीजी छात्रों की कक्षाएं 14 जुलाई से शुरू होंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel