22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के सीएम नीतीश ने अडाणी मामले में दी प्रतिक्रिया, कहा- आरोपों पर गौर किया जाना चाहिए

बिहार के सीएम नीतीश कुमार का भी अडाणी मामले में बयान सामने आया है. अपने समाधान यात्रा के दौरान किशनगंज पहुंचे नीतिश कुमार ने कहा कि अरबपति कारोबारी गौतम अडाणी की कंपनियों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोपों पर गौर किया जाना चाहिए.

गौतम अडाणी की कंपनियों को लेकर हिंडनबर्ग द्वारा जारी की गयी रिपोर्ट पर देश में सियासत गर्म है. इस मुद्दे को लेकर संसद का बजट सत्र भी प्रभावित हो रहा है. विपक्षी पार्टियों द्वारा लगातार अडानी पर लगे आरोपों पर चर्चा की मांग की जा रही है. इसी बीच अब बिहार के सीएम नीतीश कुमार की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. अपने समाधान यात्रा के दौरान किशनगंज पहुंचे नीतिश कुमार ने कहा कि अरबपति कारोबारी गौतम अडाणी की कंपनियों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोपों पर गौर किया जाना चाहिए.

अडाणी समूह के खिलाफ आरोपों पर गौर किया जाना चाहिए

अपनी समाधान यात्रा के दौरान संसद में उद्योगपति गौतम अडाणी को लेकर हो रहे हंगामे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि इस मामले की जानकारी है. उनके काम का कोई खास मतलब नहीं है. अब तो सब कुछ प्रकाश में आ गया है तो उसे देखना चाहिए.

किशनगंज में उठी एम्स की मांग

इस दौरान नीतीश कुमार ने किशनगंज में एम्स के निर्माण की मांग पर कहा कि इसको लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है. इसको भी हम लोग करेंगे. किशनगंज के पारा मेडिकल कॉलेज में शिक्षक नहीं होने से पढ़ाई बाधित होने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले को तुरंत देखा जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि किशनगंज में सड़क से लेकर एक-एक चीज का निर्माण कराया गया है. यहां पर एग्रीकल्चर कॉलेज का भी निर्माण कराया गया है. किशनगंज को हम हमेशा सौगात देते रहे हैं.

रेशम कपड़ा बुनाई केंद्र का किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री किशनगंज जिले में खगड़ा के भेड़ियाडांगी पहुंचकर रेशम धागा उत्पादन केंद्र (रीलिंग सेंटर) और रेशम कपड़ा बुनाई केंद्र का निरीक्षण किया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने प्राथमिक विद्यालय, भेड़ियाडांगी में उपस्थित स्थानीय लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं और उसके शीघ्र समाधान के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.

अधिकारियों को दिया निर्देश 

समीक्षा बैठक में जनप्रतिनिधियों की समस्याओं के समाधान का मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया. उन्होंने नई बसावटों में हर घर तक पक्की गली नाली का निर्माण और हर घर तक नल के जल की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए काम करने का निर्देश दिया. कुशल युवा कार्यक्रम का क्रियान्वयन ठीक से कराने, उच्चतर शिक्षा के लिए महिलाओं को प्रोत्साहित करने, मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना को पेंडिंग नहीं रहने का अधिकारियों को निर्देश दिया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel