21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के कई हिस्सों में हुई बारिश, जानिए अगले तीन दिनों के मौसम का मिजाज…

तीन दिन तक मौसम रहेगा खराब, तापमान में एक से दो डिग्री तक आयेगी गिरावट

पटना: बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार की सुबह बारिश के साथ हुई. पटना, गया समेत बिहार के कई हिस्सों में तेज हवा के साथ बारिश हुई. बिहार में लगातार चार दिनों तक बारिश होने की संभावना है. होली के दिन से ही मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण अफगानिस्तान और पाकिस्तान में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता और पूर्वी राजस्थान से मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ होते हुए एक ट्रफ लाइन बनने का असर बिहार पर दिख रहा है. गुरुवार को पटना, बेगूसराय, नवादा, गया, खगड़िया, मुंगेर, भागलपुर, भोजपुर, भभुआ, रोहतास, जहानाबाद, लखीसराय, जमुई, बांका, नालंदा, शेखपुरा, बक्सर और औरंगाबाद में बादल छाये रहेंगे, इसके बाद तीन दिनों तक पूरे बिहार में बादल छाने के साथ बारिश होने की संभावना है. बारिश के साथ तेज हवा भी चलेगी. कुछ जगहों पर आंधी के साथ बारिश होगी. शुक्रवार, शनिवार और रविवार को पूरे बिहार में बादल छाने के साथ-साथ बारिश की भी संभावना है, इस दौरान तेज हवा भी चलेगी. तापमान भी एक से दो डिग्री तक गिरेगा.

गुरुवार को पटना, बेगूसराय, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, गया, खगड़िया, मुंगेर, भागलपुर, लखीसराय, जमुई, बांका, बक्सर, भोजपुर, भभुआ, रोहतास, जहानाबाद और औरंगाबाद में बादल छाये रहेंगे. गया में हल्की बारिश भी हो सकती है, इसके बाद तीन दिनों तक पूरे बिहार में बादल छाने के साथ बारिश की संभावना है. तेज हवा भी चलेगी. कुछ जगहों पर आंधी के साथ बारिश होगी. पटना में मंगलवार की अपेक्षा बुधवार को दिन के तापमान में दो डिग्री तक गिरावट आई. गुरुवार को भी पटना में तापमान में गिरावट दर्ज होगी. भागलपुर का तापमान भी एक डिग्री तक गिरा है. हालांकि गया और पूर्णिया के तापमान में एक डिग्री तक की वृद्धि दर्ज की गई. बारिश के कारण दिन के तापमान में एक से दो डिग्री तक गिरावट आएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें