22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेजस्वी को सीएम बनाने की बात क्यों नहीं करती कांग्रेस? सवाल पर राहुल गांधी ने यह दिया गोल मटोल जवाब

तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने से जुड़ा सवाल कांग्रेस नेता राहुल गांधी से प्रेस कांफ्रेंस में पूछा गया. जिसका जवाब राहुल गांधी ने घुमा-फिराकर दिया. जानिए क्या बोले...

कांग्रेस नेता राहुल गांधी वोटर अधिकार यात्रा के तहत बिहार के जिलों में भ्रमण कर रहे हैं. सासाराम से शुरू हुई यह वोटर अधिकार यात्रा जब मुंगेर-भागलपुर होकर सीमांचल इलाके में पहुंची तो राहुल गांधी, तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के शीर्ष नेताओं ने रविवार को एक साझा प्रेस कांफ्रेंस अररिया में किया. इस दौरान जब तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने से जुड़ा सवाल पूछा गया तो राहुल गांधी ने चुप्पी साध ली. सीधे तौर पर इसपर जवाब नहीं दिया.

राहुल से सवाल- तेजस्वी को सीएम बनाने की बात क्यों नहीं करती कांग्रेस?

प्रेस कांफ्रेंस में राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी, दीपांकर भट्टाचार्य, शकील अहमद खान, सांसद संजय यादव समेत अन्य कई नेता मौजूद थे. साझा प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों ने राहुल गांधी से सवाल भी किए. उनसे पूछा गया कि तेजस्वी यादव कह चुके हैं कि अगली सरकार जब देश में बनेगी तो राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेंगे, तो फिर आपकी पार्टी क्यों नहीं कहती कि तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे.?

ALSO READ: Video: राहुल गांधी के सामने पप्पू यादव ने तेजस्वी को बताया ‘जननायक’, तारीफ में ऐसे गरजे पूर्णिया सांसद…

तेजस्वी को सीएम बनाने के सवाल पर क्या बोले राहुल?

तेजस्वी को सीएम बनाने के सवाल पर राहुल गांधी ने सीधा जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा कि बहुत अच्छे तरीके से एक पार्टनरशिप बनी है. सभी पार्टियां एकसाथ जुड़कर काम कर रही है. कोई टेंशन नहीं है. एक दूसरे की मदद हो रही है. राजनीतिक और विचारधारा से हम जुड़े हुए हैं.कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन वोट चोरी नहीं करने देंगे.

भाजपा ने निशाना साधा

तेजस्वी को सीएम बनाने वाले सवाल पर राहुल गांधी ने जो जवाब दिया उसे भाजपा ने मुद्दा बनाया. बीजेपी बिहार ने इस वीडियो को शेयर करते हुए तंज कसा कि तेजस्वी यादव को तो राहुल पसंद है लेकिन राहुल को तेजस्वी कतई पसंद नहीं है.

तेजस्वी और लालू तक खुलकर कहते- तेजस्वी बनेंगे मुख्यमंत्री

बिहार में कुछ महीने बाद विधानसभा चुनाव होना है. लालू यादव समेत पूरा राजद कुनबा खुलकर यह एलान कर चुका है कि तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना उनका उद्देश्य है. खुद तेजस्वी भी खुले मंच से कहते रहे हैं कि वो अगले मुख्यमंत्री बनेंगे. वहीं कांग्रेस की तरफ से इसे लेकर खुलकर किसी तरह के आधिकारिक बयान नहीं आए. किसी नेता ने कहा कि चुनाव के बाद इसपर दिल्ली आलाकमान निर्णय लेगी तो किसी ने बयान देकर कहा कि शीर्ष नेतृत्व एकमत होकर इसपर फैसला लेगी.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel