Bihar Politics: राहुल गांधी और तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के शीर्ष नेता इन दिनों वोटर अधिकार यात्रा के तहत बिहार में भ्रमण कर रहे हैं. भागलपुर से यात्रा सीमांचल इलाके में पहुंची तो पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव भी ओपन जीप में सवार दिखे. पप्पू यादव ने माइक थामी. इसके बाद बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सह राजद नेता तेजस्वी यादव की जमकर तारीफ की. पप्पू यादव ने तेजस्वी यादव को जननायक तक बताया.
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने जब वोटर अधिकार यात्रा में माइक थामा. तेजस्वी यादव की कर दी भरपूर तारीफ, जननायक भी बताया. pic.twitter.com/1NXDfZRYUb
— Thakur Shaktilochan shandilya (@Ershaktilochan) August 24, 2025

