Rahul Gandhi Bihar Yatra: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले कांग्रेस और राजद ने बड़ा दांव खेला है. राहुल गांधी ने आज सासाराम से 16 दिनों की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ की शुरुआत कर दी. यह यात्रा 1300 किमी लंबी होगी और 25 जिलों से गुजरेगी. उनके साथ बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और विपक्षी खेमे के कई बड़े नेता भी रहेंगे.
राहुल गांधी वोटर अधिकार यात्रा आज से शुरू
बिहार में आज राहुल गांधी ‘वोटर अधिकार यात्रा‘ शुरू कर रहे हैं. उनकी इस यात्रा में बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ ही विपक्ष के अलग-अलग राज्यों के कई बड़े नेता शामिल होंगे. राहुल गांधी कल 10.30 बजे विशेष विमान से गया पहुंचेंगे. यहां से हेलीकॉप्टर से 11.05 बजे एसपी जैन कॉलेज सासाराम उतरेंगे. 12 बजे से 2 बजे तक सासाराम से सुवारा में राहुल गांधी सहित गठबंधन के तमाम नेताओं का संबोधन होगा. 4.30 बजे देहरी ऑन सोन के आंबेडकर चौक से यात्रा शुरू होगी.
राहुल गांधी सहित तमाम नेता खुली गाड़ी से यात्रा करेंगे. रोहतास से शाम 7.30 बजे औरंगाबाद से रमेश चौक पहुंचेगे. रमेश चौक पर राहुल गांधी, तेजस्वी सहित तमाम नेताओं का संबोधन होगा. रात में बंभनडीह स्पोर्ट्स ग्राउंड में सभी नेता रुकेंगे. अगले दिन सुबह 8 बजे अम्बा कुटुंबा से यात्रा शुरू होगी. 9.30 बजे राहुल गांधी देव के सूर्य मंदिर विजिट करेंगे. वहां से दोपहर गुरारू गया में सभी नेताओं का लंच होगा. शाम 6.30 बजे गया के खालिस पार्क चौक पर पब्लिक एड्रेस होगा. रात में रसलपुर क्रिकेट ग्राउंड में रुकेंगे.
तेजस्वी यादव का बयान
प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया हेंडल पर लिखा कि- ये लड़ाई अब सिर्फ चुनाव की नहीं बल्कि अब बिहार और बिहारियों के सम्मान, स्वाभिमान, अधिकार और लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई बन चुकी है. “वोटर अधिकार यात्रा” का यह आंदोलन जन जन का जयघोष बन गया है! इस आंदोलन में सिर्फ बिहार के 14 करोड़ बिहारवासी ही नहीं बल्कि देश की 140 करोड़ न्यायप्रिय जनता भावनात्मक रूप से हमारे आपके साथ जुड़ेगी और चलेगी.
एनडीए का पलटवार – मांझी का तंज
राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की शुरु हो रही वोटर अधिकार यात्रा पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि – पत्थर पर सिर पटकने से कुछ नहीं होगा. सिर्फ अपना सिर फूटेगा ये लोग पत्थर पर सिर पटक रहे हैं. SIR बहुत जरूरी है जो लोग मृत है या बाहर चले गये हैं उनके वोट को खत्म किया जा रहा है.
चिराग पासवान पर मांझी ने बड़ा ब्यान दिया है. मांझी ने कहा वो बड़े आदमी हैं, लेकिन हम उनको सलाह देंगे कि NDA में रहकर ही अपना भविष्य तलाश करें तो बेहतर होगा. नहीं तो गर्दिश में जाएंगे.
Also read:Khagaria Vidhaanasabha: अनोखा इतिहास समेटे है खगड़िया, जानिए क्यों अकबर के दीवान ने रखा गया ये नाम

