15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यात्रियों के लिए खुशखबरी! बिहार के इस रूट पर दौड़ेंगी आधा दर्जन पूजा स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्ट और पूरी डिटेल्स

Puja Special Train: आगामी पर्व-त्योहार के दौरान यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे कई पूजा स्पेशल ट्रेन चलाएगी. इसी कड़ी में आसनसोल एवं सियालदह से पटना, हावड़ा से रक्सौल, सियालदह एवं आसनसोल से गोरखपुर के बीच एक-एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है.

Puja Special Train: आगामी त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे द्वारा कई पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा. इसी कड़ी में आसनसोल एवं सियालदह से पटना, हावड़ा से रक्सौल, सियालदह एवं आसनसोल से गोरखपुर के बीच एक-एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है.

आसनसोल-पटना पूजा स्पेशल

03511 आसनसोल-पटना पूजा स्पेशल 19 अक्टूबर से 09 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को आसनसोल से 13:20 बजे प्रस्थान कर 13:42 बजे चित्तरंजन, 13:57 बजे जामताड़ा, 14:25 बजे मधुपुर, 14:47 बजे जसीडीह, 16:25 बजे झाझा, 17:09 बजे किऊल, 17:37 बजे मोकामा, 18:10 बजे बख्तियारपुर, 19:10 बजे पटना साहिब, 19:25 बजे राजेंद्रनगर रुकते हुए 20:15 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी.

पटना-आसनसोल पूजा स्पेशल

वापसी के दौरान 03512 पटना-आसनसोल पूजा स्पेशल 19 अक्टूबर से 09 नंबर तक प्रत्येक रविवार को पटना जंक्शन से 21:55 बजे प्रस्थान करेगी. इस ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का एक कोच, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के चार कोच, शयनयान श्रेणी के 11 कोच व साधारण श्रेणी के छह कोच लगाए जाएंगे.

सियालदह-पटना पूजा स्पेशल

वहीं, 03135 सियालदह-पटना पूजा स्पेशल 05 अक्टूबर से 16 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को सियालदह से 00:30 बजे प्रस्थान कर 01:48 बजे नैहाटी, 04:00 बजे वर्द्धमान, 05:45 बजे दुर्गापुर, 06:55 बजे आसनसोल, 07:30 बजे चित्तरंजन, 08:10 बजे मधुपुर, 08:38 बजे जसीडीह, 10:15 बजे झाझा, 10:38 बजे जमुई, 11:18 बजे किऊल, 11:25 बजे लखीसराय, 12:03 बजे मोकामा, 12:28 बजे बाढ़, 12:46 बजे बख्तियारपुर, 13:05 बजे खुसरूपुर, 13:15 बजे फतुहा, 13:30 बजे पटना साहिब, 13:48 बजे राजेंद्रनगर रुकते हुए 15:00 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी.

पटना-सियालदह पूजा स्पेशल

वापसी के दौरान 03136 पटना-सियालदह पूजा स्पेशल 05 अक्टूबर से 16 नंबर तक प्रत्येक रविवार को पटना जंक्शन से 17:15 बजे प्रस्थान करेगी. इस ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के चार कोच, शयनयान श्रेणी के 10 कोच व साधारण श्रेणी के छह कोच लगेंगे.

हावड़ा-रक्सौल पूजा स्पेशल

03043 हावड़ा-रक्सौल पूजा स्पेशल 27 सितंबर से 15 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को हावड़ा से 23:00 बजे चलकर अगले दिन रविवार को 06:40 बजे झाझा, 07:38 बजे किउल, 09:30 बजे बरौनी, 10:10 बजे दलसिंहसराय, 11:20 बजे समस्तीपुर, 12:40 बजे दरभंगा, 13:10 बजे कमतौल, 13:38 बजे जनकपुर रोड, 14:30 बजे सीतामढ़ी और 15:08 बजे बैरगनिया रुकते हुए 16:15 बजे रक्सौल पहुंचेगी.

रक्सौल-हावड़ा पूजा स्पेशल

03044 रक्सौल-हावड़ा पूजा स्पेशल 28 सितंबर से 16 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को रक्सौल से 17:45 बजे रवाना होगी. इस ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के एक कोच, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के दो कोच, शयनयान श्रेणी के नौ कोच व साधारण श्रेणी के चार कोच लगेंगे.

सियालदह-गोरखपुर पूजा स्पेशल

03131 सियालदह-गोरखपुर पूजा स्पेशल 30 सितंबर से 18 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार एवं गुरुवार को सियालदह से 18:15 बजे प्रस्थान कर 19:49 बजे बर्द्धमान, 20:56 बजे दुर्गापुर, 21:33 बजे आसनसोल, 22:01 बजे चित्तरंजन, 22:40 बजे मधुपुर, 23:14 बजे जसीडीह, 23:50 बजे झाझा, अगले दिन 00:15 बजे जमुई, 00:48 बजे किऊल, 01:25 बजे मोकामा, 02:15 बजे बख्यितयारपुर, 03:15 बजे राजेंद्रनगर, 03:25 बजे पटना, 04:05 बजे पाटलिपुत्र, 04:55 बजे दिघवारा, 06:55 बजे छपरा, 07:55 बजे सीवान तथा 08:50 बजे देवरिया सदर ठहरते हुए 10:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.

गोरखपुर-सियालदह पूजा स्पेशल

इसके बाद वापसी यात्रा में 03132 गोरखपुर-सियालदह पूजा स्पेशल 01 अक्टूबर से 19 नंबर तक प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को गोरखपुर से 13:00 बजे रवाना होगी. इस ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के चार कोच, शयनयान श्रेणी के 10 कोच और साधारण श्रेणी के छह कोच लगेंगे.

आसनसोल-गोरखपुर पूजा स्पेशल

03527 आसनसोल-गोरखपुर पूजा स्पेशल 26 सितंबर से 07 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को आसनसोल से 13:20 बजे प्रस्थान कर 13:42 बजे चित्तरंजन, 13:57 बजे जामताड़ा, 14:25 बजे मधुपुर, 14:47 बजे जसीडीह, 16:25 बजे झाझा, 17:09 बजे किऊल, 19:15 बजे बरौनी, 20:25 बजे शाहपुर पटोरी, 21:15 बजे हाजीपुर, 21:30 बजे सोनपुर, 23:10 बजे छपरा, अगले दिन 00:10 सीवान, 00:55 बजे भटनी व 01:25 बजे देवरिया सदर ठहरते हुए 03:30 बजे गोरखपुर पहुंच जाएगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

गोरखपुर-आसनसोल पूजा स्पेशल

वापसी के दौरान 03528 गोरखपुर-आसनसोल पूजा स्पेशल 27 सितंबर से 08 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को गोरखपुर से 06:30 बजे प्रस्थान करेगी. इस ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के दो कोच, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के छह कोच, शयनयान श्रेणी के सात कोच औ साधारण श्रेणी के चार कोच लगेंगे. 

इसे भी पढ़ें: Bihar Train: बिहार के इस रूट में बनेगी तीसरी-चौथी रेल लाइन, समय पर पहुंचेंगी ट्रेनें

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel