31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

पीयू छात्र संघ चुनाव : मतदाताओं का विश्वास जीतने के लिए उम्मीदवारों ने किये अपने-अपने दावे

पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव 29 मार्च को होगा. चुनाव से पहले गुरुवार को सायंस कॉलेज में प्रेसिडेंसियल डिबेट का आयोजन हुआ

Audio Book

ऑडियो सुनें

प्रेसिडेंसियल डिबेट के साथ सात बजे थमा चुनाव प्रचार, मतदान कल

संवाददाता, पटना

पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव 29 मार्च को होगा. चुनाव से पहले गुरुवार को सायंस कॉलेज में प्रेसिडेंसियल डिबेट का आयोजन हुआ. प्रेसिडेंसियल डिबेट के साथ ही चुनाव प्रचार थम गया. प्रेसिडेंशियल डिबेट में अध्यक्ष पद के आठ उम्मीदवारों को सात-सात मिनट का समय अपनी बात रखने के लिए दिया गया. इस दौरान सभी प्रत्याशियों ने अपने विचारों और एजेंडा से वोटर्स को प्रभावित करने की पूरी कोशिश की. इनमें कई उम्मीदवारों का भाषण बिल्कुल ही सधा हुआ और सटीक रहा, भाषण सुनकर विरोधियों ने भी तालियां बजायीं. सभी उम्मीदवारों ने अपनी-अपनी तरफ से दमदार तरीके से मतदाता को प्रभावित करने की कोशिश की. अधिकांश लोगों ने प्लेसमेंट, सुरक्षा व्यवस्था के साथ मेडिकल सुविधा पर बात की.

29 को शांतिपूर्ण चुनाव कराएं संपन्न

प्रेसिडेंसियल डिबेट के दौरान मुख्य चुनाव पदाधिकारी डॉ रजनीश कुमार ने सभी को संबोधित करते हुए छात्र संघ चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के साथ-साथ अधिक-से-अधिक मतदान करने की अपील की. वहीं, डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो अनिल कुमार ने कहा कि यूनिवर्सिटी एक परिवार है. सभी लोग परिवार के तरह हैं. यह एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया है. 29 मार्च को सभी स्टूडेंट्स शांतिपूर्ण चुनाव कराने में सहयोग करें. यह आप सभी लोगों का विवि है. मौके पर प्रो सुहेली मेहता, प्रो खगेंद्र कुमार, डॉ पुष्प लता के साथ पीयू के सभी अधिकारी व पदाधिकारी व अन्य सभी शिक्षक मौजूद थे.

इस बार अध्यक्ष पद पर छात्रा की जीत होगी : मैथिली मृणालिनी (एबीवीपी) बैलेट नंबर -4

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तरफ से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मैथिली मृणालिनी ने कहा कि पीयू की खो रही गरिमा को वापस लाना है. पीयू में 60 प्रतिशत लड़कियां हैं. अभी तक कोई छात्रा छात्र संघ की अध्यक्ष नहीं बन पायी है. इस बार मौका है. आप सभी के सहयोग से पीयू में इस बार अध्यक्ष पद पर छात्रा की जीत होगी. अध्यक्ष पद पर जीत कर आती हूं तो कैंपस में सुरक्षित माहौल, 24 घंटे लाइब्रेरी की सुविधा, कॉमन रूम की सुविधा, साफ-सफाई पर ध्यान दिया जायेगा. मेडिकल सुविधा व प्लेसमेंट की सुविधा होगी. स्किल डेवलपमेंट पर ध्यान दिया जायेगा. सीबीसीएस के लिए च्वाइस को बढ़ाया जायेगा, जो अभी नहीं है. छात्र-छात्राओं का हर काम किया जायेगा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र-छात्राओं के मुद्दों पर हमेशा उठाया है.

गलत समय पर कराया जा रहा चुनाव : मनोरंजन कुमार राजा (एनएसयूआइ) बैलेट नंबर -5

पटना यूनिवर्सिटी प्रशासन गलत समय पर चुनाव करा रही है. जब नवंबर में आंदोलन शुरू हुआ था तो स्टूडेंट्स पर लाठियां चलवायी गयीं. आंदोलन के समय पीयू प्रशासन गायब था. पीयू प्रशासन ईद के मौके पर चुनाव करा कर एक खास वर्ग को चुनाव से वंचित रखना चाह रही है. स्टूडेंट्स अधिक-से-अधिक मतों का प्रयोग करें. अध्यक्ष पद पर अगर जीत कर आता हूं तो सुरक्षा की गारंटी, 24 घंटे सेंट्रल लाइब्रेरी, प्लेसमेंट की व्यवस्था, महिला छात्रावास के बंद होने की टाइमिंग में परिवर्तन के साथ अन्य डेवलपमेंट की काम कराउंगा.

10 सालों का ऑडिट करायेंगे: रितिक रोशन (दिशा) बैलेट नंबर -1

पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में धन पशुओं का बोलबाला है. नेपोटिज्म फैलाया जा रहा है. लेकिन यहां पैसों की राजनीति नहीं चलेगी. मैं चुनाव जीत कर आता हूं तो पटना यूनिवर्सिटी में महिला सुरक्षा की व्यवस्था कराऊंगा. नयी शिक्षा पॉलिसी को लेकर किसी संगठन ने आवाज नहीं उठायी. नयी शिक्षा नीति के कारण फीस में वृद्धि हुई है. पीयू को एक सौ करोड़ रुपये मिले हैं. पीयू को तो हर मद में राशि मिलती है, लेकिन खर्च नहीं हो पाती है. स्पोर्ट्स मद में, कला-संस्कृति मद के साथ अनेक मद के लिए राशि आती है, लेकिन वहां खर्च नहीं होकर यह राशि का गलत इस्तेमाल होता है. अगर मैं अध्यक्ष बन कर आता हूं तो पीयू के 10 सालों का ऑडिट कराउंगा. गुंडागर्दी रोकने का काम करूंगा. हॉस्टल आवंटन की प्रक्रिया को सही कराया जायेगा.

क्लास रूम की व्यवस्था में सुधार होगा : प्रियांका कुमारी (छात्र राजद) बैलेट नंबर -6

छात्र राजद संघर्ष की राजनीति करता है. अभी लालू प्रसाद को परेशान किया जा रहा है, लेकिन लागू प्रसाद झुकने वालों में से नहीं है. वो संघर्ष करना जानते हैं. विचारों की लड़ाई लड़ी जा रही है. तेजस्वी सरकार ने 17 माह में पांच लाख लोगों को नौकरी देने का काम किया. अगर 2025 में तेजस्वी की सरकारी बनती है तो महिलाओं के सम्मान में 2500 रुपये दिये जायेंगे. अगर मैं अध्यक्ष पद पर जीत कर आती हूं तो पीयू का विकास होगा. क्लास रूम की व्यवस्था में सुधार होगा. कॉमन रूम, सेनेटरी वेंडिग मशीन सभी स्थानों पर लगाया जायेगा. बीपी मंडल चेयर की स्थापना होगी.

पीयू को केंद्रीय विवि का दर्जा दिलाऊंगा : विश्वजीत कुमार (आइसा) बैलेट नंबर -8

अभी बंदूक दिखा कर और पिज्जा खिला कर वोट मांगा जा रहा है. लेकिन यह राजनीति लंबी नहीं चलेगी. लोग बर्गर खिला कर वोट मांग रहे हैं. विवि में पढ़ाई मंहगी होती जा रही है. फीस वृद्धि के खिलाफ कोई लड़ाई लड़ने वाला नहीं है. आइसा हर मुद्दों पर लड़ाई लड़ रहा है. हॉस्टल की समस्या हो या फीस वृद्धि की आइसा हमेशा आंदोलन किया है. मैं चुनाव जीत कर आता हूं तो पीयू के केंद्रीय विवि का दर्जा दिलाने का काम करूंगा. क्लास रूम से लेकर स्टूडेंट्स की हर सुविधा का ख्याल रखा जायेगा.

24 घंटे लाइब्रेरी खुली रहेगी : रवि कुमार (छात्र लोजपा रामविलास पासवान) बैलेट नंबर -7

यहां उनको छोड़कर कोई दूसरा संघर्ष करने वाला नहीं है. कैंपस में बहनों को सबसे पहले सुरक्षा दिलाने का काम करवाऊंगा. मगध महिला व पटना वीमेंस कॉलेज में फीस वृद्धि वापस लेने के लिए आंदोलन करूंगा. उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को फ्री में आने-जाने की सुविधा दिलवाने के लिए फ्री मेट्रो पास जारी करवाऊंगा. 24 घंटे लाइब्रेरी खुलेगी. मेस की सुविधा बहाल करायी जायेगी. खेल सेंटर, पेयजल, समस्या के समाधान के लिए हेल्प डेस्क के साथ सभी सुविधाएं बहाल करायी जायेंगी. जीतने के बाद तमाम प्रयास करूंगा.

एडमिशन से लेकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में नहीं होगी परेशानी : किशु कुमार (निर्दलीय) बैलेट नंबर -2

अध्यक्ष पद के निर्दलीय उम्मीदवार किशु कुमार ने कहा कि मैं एक साधारण परिवार से आता हूं. पीयू के स्टूडेंट्स पार्टी से उपर उठ कर वोट करें. सेनेटरी पैड के लिए मशीन की व्यवस्था करवाऊंगा. छात्रावास की व्यवस्था बेहतर करायी जायेगी. कैंपस में जल्दी से जल्दी वाइ-फाइ की सुविधा उपलब्ध कराऊंगा. ऑडी और फॉर्च्यूनर कार कल्चर नहीं चलेगा. यह सब संघर्ष पर भारी पड़ेगा. बंदूक के बल पर चुनाव जीता नहीं जा सकता है. पीयू में शिक्षकों की घोर कमी है. लाइब्रेरी में किताबों की कमी है. यहां 24 घंटे सेंट्रल लाइब्रेरी खोली जायेगी. सैनिटरी पैड की सुविधा मिलेगी. हेल्थ की तमाम तरह की सुविधाएं पीयू के स्टूडेंट्स को मिलेंगी.

शिक्षकों की कमी को पूरा कराया जायेगा : लक्ष्मी कुमारी, एआइडीएसओ बैलेट नंबर -3

पीयू में शिक्षकों की घोर कमी है. लाइब्रेरी में किताबों की कमी है. गुंडागर्दी कैंपस में नहीं चलेगी. छात्र-छात्राओं की पूरी सुरक्षा की मांग हम करते हैं. पीयू में पठन-पाठन का माहौल कायम होगा. गोली बंदूक की राजनीती नहीं चलेगी. पीयू व बिहार की धरती क्रांतिकारियों की है. नियमित शिक्षकों की काफी कमी है. इसे दूर करने का काम करूंगी. सुरक्षा व्यवस्था पर ध्यान दूंगी. अगर मैं जीत कर आती हूं तो हेल्थ के बेहतर व्यवस्था महिला छात्रावास में कराऊंगी.

चुनाव प्रचार समाप्त :

29 नवंबर को होने वाले छात्र संघ चुनाव को लेकर गुरुवार रात 10 बजे चुनाव प्रचार थम गया. रात 10 बजे तक विभिन्न हॉस्टलों में चुनाव प्रचार होता रहा. आचार संहिता की भी धज्जियां उड़ती रहीं.

डिबेट के दौरान लगातार होता रहा हंगामा:

प्रेसिडेंसियल डिबेट के शुरू होने के साथ ही अलग-अलग छात्र संगठनों द्वारा हंगामा होता रहा. एक दूसरे के विरोधी पर पूरा हंगामा करते रहे, ताकि भाषण कम सुनाई पड़े. भाषण के दौरान अलग-अलग छात्र संगठन ढोल व भोंपू बताते रहे. हो-हल्ला के कारण बैठे लोगों को काफी परेशानी भी हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel