संवाददाता, पटना मगध महिला कॉलेज की साइंस एंड आइटी सोसाइटी ने सेमिनार हॉल में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन किया. प्राचार्या प्रो नमिता कुमारी ने कहा कि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस जिज्ञासा जगाने और वैज्ञानिकों की अगली पीढ़ी को प्रेरित करने का एक अवसर है. कॉलेज की विज्ञान और आइटी सोसायटी की अध्यक्ष डॉ उषा ने इस दिन के महत्व पर प्रकाश डाला. डॉ श्यामदेव यादव ने मानव संस्कृति में विज्ञान के महत्व और इसकी आवश्यकताओं पर भी बात की. दिन की मुख्य वक्ता, डॉ सुजाता कुमारी ने कहा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस हमारी समृद्ध वैज्ञानिक विरासत और युवाओं की असीमित क्षमता की याद दिलाता है. उन्होंने विकसित भारत के निर्माण में विज्ञान के महत्व पर भी प्रकाश डाला क्योंकि विज्ञान स्वास्थ्य देखभाल, अंतरिक्ष, अन्वेषण और प्रौद्योगिकी में प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. कॉलेज के सात अलग-अलग विज्ञान विभागों की ओर से आयोजित विभिन्न सप्ताह भर की गतिविधियां और प्रतियोगिताएं शामिल थीं. इन प्रतियोगिताओं का आयोजन सात दिवसीय कार्यक्रम के तहत किया गया था. 200 से अधिक छात्राओं की सक्रिय भागीदारी और विज्ञान विभाग के सभी संकाय सदस्यों की उपस्थिति के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है