Priyanka Gandhi In Bihar: राहुल गांधी के नेतृत्व में बिहार में वोटर अधिकार यात्रा निकाली जा रही है. यात्रा का आज 10वां दिन है. आज वोटर अधिकार यात्रा सुपौल से शुरू हुई और मधुबनी पहुंची है. फिलहाल, मधुबनी में लंच ब्रेक है. आज राहुल गांधी के साथ उनकी बहन और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी और तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी समेत कई बड़े नेता शामिल हैं. प्रियंका गांधी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए एनडीए सरकार पर जमकर हमला बोला.
प्रियंका गांधी ने शेयर किया वीडियो
प्रियंका गांधी ने लिखा, “जनता का विश्वास खो चुकी भाजपा देश भर में वोट चोरी की साजिशें रच रही है. बिहार में महंगाई, बेरोजगारी, पलायन, आर्थिक संकट समेत हर मोर्चे पर नाकाम बीजेपी-जेडीयू सरकार जनता का वोट चुरा कर सत्ता में बने रहना चाहती है. लाखों गरीब और वंचित नागरिकों से वोट का अधिकार छीना जा रहा है. संविधान ने हर एक भारतीय को वोट का अधिकार दिया है. यह अधिकार कोई भी ताकत छीन नहीं सकती. गरीब जनता का एक भी वोट चोरी नहीं होने देंगे. जय संविधान! राहुल गांधी फिलहाल फुलपरास में लगे टेंट में आराम कर रहे हैं. 4 बजे से फिर से यात्रा की शुरुआत होगी.
“ये चुनाव सरकार नहीं सरोकार बदलने का”
मधुबनी में राजद सांसद मनोज झा और कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान मनोज झा ने कहा- “हम पहले चुनाव आयोग गए थे. बताया कि अन्याय हो रहा है. गरीब-दलितों के नाम कटेंगे. 11 दस्तावेजों में आपने आधार कार्ड को शामिल भी नहीं किया. उसके बाद हमलोग सुप्रीम कोर्ट गए. कोर्ट जाने के बाद हमें थोड़ी राहत मिली. अब कोर्ट के आदेश के बाद आधार कार्ड को शामिल किया गया है. उसके बाद भी SIR में काफी परेशानी है. इसलिए वोट की चोरी के खिलाफ ये आगाज है. ये चुनाव सरकार नहीं सरोकार बदलने का है.”
गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर किया पलटवार
‘मतदाता अधिकार यात्रा’ पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “राहुल गांधी बिहार दौरे पर हैं तो रहे. दौरा करना उनका काम है लेकिन झूठ को सच नहीं बना सकते हैं. आज 26 तारीख हो गई है आखिर क्यों नहीं वो एक भी वोट को दाखिल कर पाए इससे साबित होता है कि ये झूठ को सच साबित करना चाहते हैं.”

