Voter Adhikar Yatra: राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा का आज 10वां दिन है. आज उनकी यात्रा सुपौल से शुरू हुई है. उनके साथ आज प्रियंका गांधी वाड्रा और तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी समेत कई बड़े नेता शामिल हैं. प्रियंका गांधी, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के कई शीर्ष नेता खुली जीप में एकसाथ रोड शो कर रहे हैं. वोटर अधिकार यात्रा आज सुपौल से शुरू होकर मधुबनी पहुंचेगी. इसके बाद आज शाम यात्रा दरभंगा जिले में प्रवेश कर जाएगी. सुपौल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. सड़कों पर कांग्रेस का झंडा लिए कार्यकर्ताओं का हुजूम देखा जा रहा है.
सुपौल से शुरू हुई यात्रा
सुपौल में यह यात्रा सुबह 9 बजे हुसैन चौक से शुरू हुई और करीब चार किलोमीटर तक चली. राहुल गांधी हेलीकॉप्टर से आईटीआई कॉलेज हेलीपैड पर उतरे और फिर सड़क मार्ग से यात्रा स्थल पहुंचे. यात्रा हुसैन चौक से निकलकर थाना चौक, महावीर चौक, लोहियानगर चौक और गौरवगढ़ होते हुए डिग्री कॉलेज में समाप्त होगी.
मधुबनी में 74 किमी की लंबी पदयात्रा
इसके बाद यह काफिला मधुबनी जिले में प्रवेश करेगा. वहां 74 किलोमीटर लंबी पदयात्रा प्रस्तावित है, जिसमें पहली बार राहुल और प्रियंका गांधी एक साथ शामिल होंगे. सुबह 9 बजे प्रवेश के बाद दोपहर 12:30 बजे फुलपरास के लोहिया चौक पहुंचने का कार्यक्रम है. पास ही झिलमिल ढाबा पर लंच रखा गया है. दोपहर 3:30 बजे से सिजौलिया दुर्गामंदिर परिसर में सामाजिक संवाद होगा. फिर यात्रा मोहना झंझारपुर से होकर राजे चौक, सरिसवपाही रोड से गुजरते हुए शाम 7:30 बजे सकरी अंदर ब्रिज पर रुकेगी और उसके बाद दरभंगा जिले में प्रवेश करेगी.

