राज्य के कुल 62,061 सरकारी भवन, अभी 6,079 भवनों में भी मीटर लगाना बाकी संवाददाता, पटना बिहार सरकार ने स्मार्ट प्रीपेड मीटर को राज्यभर में लागू करने की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि दर्ज की है. अब तक राज्य के 90 % से अधिक सरकारी भवनों में ये मीटर लगाए जा चुके हैं. ऊर्जा विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, राज्य के कुल 62,061 सरकारी भवनों में से 55,982 भवनों में स्मार्ट मीटर इंस्टॉल किए जा चुके हैं. सरकार का लक्ष्य है कि आने वाले महीनों में शेष बचे 6,079 सरकारी भवनों में भी मीटर लगाए जाएं, जिससे यह परियोजना पूरी तरह सफल हो सके. नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल ) ने 35,956 भवनों में से 33,111 भवनों में और साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एसबीपीडीसीएल ) ने 26,105 भवनों में से 22,871 भवनों में स्मार्ट मीटर लगाए हैं. सरकार का मानना है कि इन मीटरों से न केवल बिजली बिलिंग में पारदर्शिता बढ़ेगी, बल्कि उपभोक्ताओं की भ्रांतियां भी दूर होंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है