20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चुनावी ड्यूटी में पुलिसकर्मी नहीं रहे तटस्थ, तो नपेंगे

विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस मुख्यालय ने सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को राजनीतिक रूप से पूर्ण निष्पक्ष रहने का निर्देश दिया है.

संवाददाता, पटना विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस मुख्यालय ने सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को राजनीतिक रूप से पूर्ण निष्पक्ष रहने का निर्देश दिया है. मुख्यालय ने साफ कहा है कि कोई भी पुलिस पदाधिकारी या कर्मी यदि किसी राजनीतिक दल या उम्मीदवार के पक्ष में काम करते पाये गये, तो उन्हें तुरंत चुनावी दायित्व से हटा दिया जायेगा और अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी.अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय)-सह-राज्य पुलिस नोडल पदाधिकारी ने सभी क्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षकों, उपमहानिरीक्षकों (रेल सहित) और जिला पुलिस अधीक्षकों को यह निर्देश भेजा है. इसमें कहा गया है कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है. आदेश में सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे राजनीतिक गतिविधियों से पूरी तरह दूर रहें और मतदाताओं को प्रभावित करने वाले किसी भी कार्य से बचें. अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय)-सह-राज्य पुलिस नोडल पदाधिकारी ने निर्देश में कहा है कि यदि कोई पदाधिकारी या कर्मी राजनीतिक गतिविधियों में संलिप्त पाये जाते हैं, तो उन्हें चुनाव कार्य से वंचित कर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. पुलिस मुख्यालय ने सभी डीआइजी, आइजी और एसपी को भी निर्देश दिया है कि वे अपने अधीनस्थों को इस आदेश की जानकारी दें और चुनाव अवधि के दौरान उनके आचरण पर कड़ी निगरानी रखें. साथ ही, निर्देश में कहा है किसी भी स्तर पर निष्पक्षता के उल्लंघन की सूचना तत्काल पुलिस मुख्यालय को भेजने को कहा गया है ताकि आवश्यक अग्रतर कार्रवाई की जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel