PM Modi Bhagalpur Rally: पीएम मोदी 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर में जनसभा कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भागलपुर की धरती से देशभर के किसानों के खाते में 20 हजार करोड़ की राशि डीबीटी से ट्रांसफर करेंगे. इनमें बिहार के किसानों को 1600 करोड़ की राशि मिलेगी. पीएम मोदी के इस किसान सम्मान जनसभा को बिहार विधानसभा चुनाव का शंखनाद भाजपा ने बताया है. बीजेपी ने चुनावी तैयारी का आगाज इस जनसभा से किया है. इसे लेकर बिहार का सियासी तापमान भी चढ़ा हुआ है. भाजपा इस कार्यक्रम के जरिए बिहार विधानसभा चुनाव 2024 का शंखनाद करेगी.
भागलपुर में पीएम की किसान सम्मान जनसभा
सोमवार को भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में किसान सम्मान जनसभा होना है. कोसी-सीमांचल क्षेत्र के लाखों किसानों के जुटान का दावा भाजपा ने किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्णिया में हवाई अड्डा पर उतरेंगे और उसके बाद हेलीकॉप्टर से पीएम भागलपुर के लिए रवाना होंगे. भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में हेलीपैड पर उनका हेलीकॉप्टर उतरेगा. इसके बाद कड़ी सुरक्षा घेरे में प्रधानमंत्री हवाई अड्डा मैदान में बने किसान सम्मान जनसभा के मंच तक जाएंगे.
किसानों के बीच से होकर मंच तक जाएंगे पीएम
बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने शनिवार को जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के साथ मिलकर संयुक्त प्रेस वार्ता की. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री तीन लाख किसानों को मंच से संबोधित करेंगे. पीएम किसानों के बीच से होकर ही मंच तक जाएंगे. वे मंच से किसानों के साथ संवाद भी करेंगे. उनके साथ मंच पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे.
खेती-किसानी से जोड़कर गेटों के रखे गए नाम
बता दें कि यह जनसभा किसानों के लिए ही समर्पित है. जिस हवाई अड्डा परिसर में कार्यक्रम होने जा रहा है उसके तमाम प्रवेश द्वारों के नाम भी खेती-किसानी से जोड़कर रखा गया है. हवाई अड्डे के मुख्य गेट को ‘केला द्वार’ तो कैंप जेल के पास वाले गेट का नाम ‘मखाना द्वार’ रखा गया है. ऐसे ही आधा दर्जन से अधिक गेट नए बनाए गए हैं जिनका नाम इसी तर्ज पर है. एनडीए ने अपनी पूरी ताकत इस कार्यक्रम के लिए झोंक दिया है.