13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Video: बिहार में सिक्स लेन पुल पर टहलने लगे पीएम मोदी, सिमरिया धाम में ऐसे उमड़ी लोगों की भीड़

Video: पीएम मोदी शुक्रवार को बिहार आए. मोकामा के औंटा से बेगूसराय के सिमरिया के बीच बने सिक्स लेन पुल का उन्होंने उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम में बड़ी तादाद में लोग शामिल हुए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को बेगूसराय जिले के सिमरिया धाम स्थित गंगा नदी पर औंटा (मोकामा) – सिमरिया (बेगूसराय) के बीच नए बने सिक्सलेन गंगा पुल का उद्घाटन किया. इस प्रोजेक्ट की कुल लंबाई 8.150 किलोमीटर है, जिसमें गंगा पुल की लंबाई 1.865 किलोमीटर है. पुल के उद्घाटन कार्यक्रम में लोगों का हुजूम दिखा. बड़ी संख्या में लोग पीएम मोदी के हाथों पुल का उद्घाटन देखने आए.

पीएम मोदी का हुआ गर्मजोशी से स्वागत

उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित इस गंगा पुल का भ्रमण कर जायजा लिया. साथ ही इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोड शो भी किया. रोड शो के क्रम में सड़क किनारे बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के समर्थन में नारेबाजी की. इस अवसर पर प्रधानमंत्री के स्वागत में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. औंटा (मोकामा)- सिमरिया (बेगूसराय) सिक्सलेन पुल के समीप बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गर्मजोशी से स्वागत किया. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया.

ALSO READ: Video: बज रहे थे शारदा सिन्हा के गीत, पीएम मोदी ने बिहारी अंदाज में लहराया गमछा

क्या होगा इस पुल का फायदा

1871 करोड़ रुपये की लागत से गंगा नदी पर इस सिक्सलेन पुल का निर्माण राजेंद्र सेतु के समानांतर किया गया है. इस वर्ल्ड क्लास गंगा ब्रिज के निर्माण से उत्तरी और दक्षिणी बिहार को आधुनिक रोड कनेक्टिविटी मिली है. पुराने जर्जर राजेंद्र सेतु से भारी वाहनों की आवाजाही बंद होने के कारण वाहनों को 100 किमी अधिक दूरी तय करनी पड़ती थी, अब वह सफर केवल आठ किमी में संभव हो गया है. इससे समय एवं ईंधन की काफी बचत होगी. साथ ही लॉजिस्टिक लागत में भी कमी आयेगी.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel