21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार चुनाव से पहले RJD में बड़ी फूट! गयाजी में पीएम मोदी के मंच पर दिखे राजद के दो विधायक

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गया से बिहार को 13 हजार करोड़ की सौगात दी और कई परियोजनाओं का लोकार्पण किया. मंच पर दो आरजेडी विधायक भी नजर आए, जिनके बीजेपी जॉइन करने की अटकलें हैं. पढ़ें पूरी खबर…

PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी बिहार के दौरे पर है. आज वे गयाजी पहुंचे हैं. यहां से उन्होंने बिहार को 13 हजार करोड़ की सौगात दी है. गया से पीएम मोदी ने बिना बोले लालू यादव को सबसे बड़ा झटका दे दिया है. गया जी में राजद के दो विधायक पीएम मोदी के मंच पर दिखे. RJD विधायक विभा देवी और प्रकाश वीर मंच पर दिखायी दिए. नवादा से राष्ट्रीय जनता दल की विधायक विभा देवी हैं, जो राजवल्लभ प्रसाद यादव की पत्नी हैं, जबकि रजौली से विधायक प्रकाश वीर भी मंच पर मौजूद थे. ये भी राजद से ही हैं. माना जा रहा है कि आज ही दोनों राजद छोड़ बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.

13000 करोड़ रुपए की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के गयाजी से राज्य को 13 हजार करोड़ की सौगात दी है. पीएम ने लगभग 13000 करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. इसके साथ ही उन्होंने गयाजी-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस और वैशाली-कोडरमा बुद्धिस्ट सर्किट ट्रेन को वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. गयाजी में कार्यक्रम होने के बाद पीएम मोदी बेगूसराय जिले के सिमरिया जाएंगे. यहां वे गंगा नदी पर बना औंटा-सिमरिया 6 लेन पुल का उद्घाटन करेंगे. बेगूसराय में पीएम करीब 15 मिनट रुकेंगे, फिर वापस गयाजी होकर पश्चिम बंगाल की ओर रवाना हो जाएंगे. 

राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा मुंगेर में जारी 

दूसरी तरफ, मुंगेर शहर में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का रोड शो जारी है. सड़कों पर युवाओं और कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह दिख रहा है. कई लोग उनके काफिले के पीछे दौड़ते नजर आए. यात्रा को लेकर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं में खासा जोश देखने को मिल रहा है. स्वागत के लिए आरजेडी नेता और पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मुकेश यादव घोड़े पर सवार होकर पहुंचे. राहुल और तेजस्वी की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में लोग सड़क किनारे खड़े दिख रहे हैं, जिनमें बच्चों की मौजूदगी भी रही.

ALSO READ: Bihar Weather: पीएम मोदी और राहुल गांधी के कार्यक्रम में बारिश बनेगी बाधा? कई जिलों में आंधी-पानी का अलर्ट

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel