11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PM Modi Bihar Visit: वोटर अधिकार यात्रा के बीच कल बिहार आ रहे पीएम मोदी, करोड़ों की देंगे सौगात

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को बिहार और बंगाल के दौरे पर रहने वाले हैं. इसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था और ट्रैफिक में बदलाव किया गया है. इस दौरान पीएम मोदी बोधगया में विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे. साथ ही करोड़ों रुपए की विकास परियोजनाओं की सौगात भी देंगे. पढे़ं पूरी खबर…

PM Modi Bihar Visit: 22 अगस्त को पीएम मोदी एक बार फिर बिहार दौरे पर रहेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोधगया स्थित मगध विश्वविद्यालय परिसर में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान सीएम नीतीश भी उनके साथ कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. पीएम मोदी कल बिहार और पश्चिम बंगाल दोनों राज्य का दौरा करेंगे. दोनों राज्यों में मिलाकर 18,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. पीएम शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे गया पहुंचेंगे, जहां वे 13,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. वहीं, बीते कुछ दिनों से राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार में वोटर अधिकार यात्रा जारी है. महागठबंधन के तमाम नेता इसमें शामिल हो रहे हैं. इसी यात्रा के बीच पीएम मोदी का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है.

ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव

पीएम मोदी के बेगूसराय दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने विशेष सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था लागू करने की घोषणा की है. कल यानी 22 अगस्त को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक औंटा-सिमरिया सिक्स लेन पुल और राजेन्द्र पुल से सभी तरह के वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी. पुल के उद्घाटन कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. साथ ही पूरे इलाके को रेड जोन में तब्दील किया गया है. इसके अलावा ड्रोन उड़ाने पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी.

इन रूटों का करें इस्तेमाल

ट्रैफिक को सुचारू बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने वैकल्पिक मार्ग तय किए हैं. पटना-मोकामा से बेगूसराय आने वाले वाहन औंटा, हाथीदह, लखीसराय, मुंगेर, साहेबपुरकमाल होकर जाएंगे. वहीं, बेगूसराय से पटना जाने वालों को जीरोमाइल, तेघड़ा, बछवाड़ा, दलसिंहसराय, मुसरीघरारी रोड होकर जाना होगा. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे असुविधा से बचने के लिए इन्हीं रूटों का इस्तेमाल करें.

पटना एयरपोर्ट के पास सुरक्षा कड़ी

इसके अलावा पीएम मोदी के पटना, गया और बेगूसराय आगमन को लेकर पटना एयरपोर्ट के पास सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है. पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि एयरपोर्ट से 5 किलोमीटर के दायरे में ड्रोन, हॉट एयर बैलून, पारा मोटर, पारा ग्लाइडिंग और इसी तरह के उपकरणों के उपयोग पर सख्त रोक रहेगी. इस क्षेत्र को अस्थायी रेड ज़ोन घोषित किया गया है और नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.

ALSO READ: Tej Pratap Yadav: लोगों को भटकाने के लिए निकली ‘वोटर अधिकार यात्रा’, लालू के बड़े लाल ने राहुल-तेजस्वी पर साधा निशाना

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel