PM Modi Bihar Visit: गयाजी शहर में 6 सितंबर से शुरू हो रहे पितृपक्ष मेले के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को गयाजी आने वाले हैं. वे यहां अपने पितरों का पिंडदान करेंगे और बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रोड शो भी करेंगे. सूचना यह भी है कि प्रधानमंत्री मोदी गयाजी में रात्रि विश्राम भी करेंगे. हालांकि, आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा
पीएम मोदी के आगमन को लेकर जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस महकमे से जुड़े वरीय अधिकारी तैयारियों में जुट गए हैं. पितृपक्ष के दौरान गयाजी में देश-दुनिया से लाखों श्रद्धालु आते हैं. इसी बीच प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर भी तैयारी चल रही है. पिंडदान कौन करायेंगे और धार्मिक अनुष्ठान में उनके साथ कौन-कौन रहेंगे, इन पर भी कामकाज शुरू कर दिया गया है.
पूर्णिया एयरपोर्ट और पटना मेट्रो का उद्घाटन
17 सितंबर को बिहार आने पर पीएम मोदी कई बड़े सौगातें भी देंगे. दरअसल, वे पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. साथ ही पटना मेट्रो का भी उद्घाटन कर सकते हैं. कुछ दिनों पहले ही पूर्णिया एयरपोर्ट और पटना मेट्रो को लेकर जितने भी काम बाकी हैं, उन्हें जल्द ही पूरा कर लेने का आदेश जारी किया गया था.
2 सितंबर को भी देंगे बड़ी सौगात
हालांकि, 17 सितंबर से पहले 2 सितंबर को भी पीएम मोदी बिहार को बड़ा तौहफा देंगे. दरअसल, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बताया था कि 2 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बिहार की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसमें रेल, सड़क और बुनियादी ढांचे से जुड़ी कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन शामिल होगा. साथ ही इस दौरान पीएम मोदी जनता को संबोधित भी करेंगे.
22 अगस्त को पहुंचे थे गयाजी
इससे पहले पीएम मोदी 22 अगस्त को गयाजी पहुंचे थे. उस दौरान पीएम मोदी लगभग 13000 करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किए थे. इसके साथ ही उन्होंने गयाजी-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस और वैशाली-कोडरमा बुद्धिस्ट सर्किट ट्रेन को वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था.

