Bihar Road Project: बिहार के कई जिलों में सड़कों का निर्माण किया जा रहा है. इसी कड़ी में पटना में तीन नई सड़कें और अंडरग्राउंड नाले का निर्माण होने वाला है. दीघा के विधायक डॉ. संजीव चौरसिया ने रविवार को वार्ड नंबर एक, सात और 22 में 1.20 करोड़ से बनने वाली तीन सड़कों और अंडरग्राउंड नालों का शिलान्यास किया.
लोगों से बातचीत के बाद फैसला
साथ ही शेखपुरा मजार गली स्थित नारायण श्री अपार्टमेंट में लोगों से बातचीत के दौरान लोगों की समस्याएं सुनीं. विधायक ने लोगों के सुझावों पर अमल करने का भरोसा दिया. विधायक डॉ. संजीव चौरसिया ने कहा कि मुख्यमंत्री शहरी समग्र विकास योजना से वार्ड एक में अटल पथ के बगल में कनौजिया आवास से साहेब लाल के घर तक बनने वाली सड़क और नाला का निर्माण 17.70 लाख से होना है.
इन जगहों पर बनेगी सड़कें
दरअसल, इस वार्ड में संजय मेहता के घर से शंकर मेहता के घर होते हुए भूषण महतो के मकान तक की सड़क और अंडरग्राउंड नाला के निर्माण पर 20.49 लाख रुपये खर्च होंगे. वार्ड नंबर सात के पटेल नगर के रोड नंबर शून्य में सत्या निवास से मनीष कुमार के घर तक की सड़क और नाला का निर्माण 65.50 लाख रुपये से होगा.
लोगों को मिलेगी बड़ी सहूलियत
इसके अलावा पाटलिपुत्र अंचल के वार्ड 22 में मकान नंबर 197 से 201 तक 15.64 लाख रुपये से अंडरग्राउंड नाला का निर्माण होगा. उन्होंने कहा कि सड़क खराब होने और जल जमाव से लोगों को काफी कठिनाइयां हो रही थी. इस तरह से लगातार बिहार में सड़कों का निर्माण कार्य जारी है.
29 अगस्त को भी 4 सड़कों का हुआ था शिलान्यास
इससे पहले 29 अगस्त को पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने पटना की चार सड़कों का शिलान्यास किया था. इन सड़कों का निर्माण करीब एक करोड़ की लागत से होगा. मंत्री नितिन नवीन ने बताया था कि मुख्यमंत्री शहरी समग्र विकास योजना को लेकर चार सड़कों में वार्ड नंब-27 स्थित शिव मंदिर गली से होते हुए ललन शर्मा के मकान तक 24.82 लाख की लागत से नाला और पीसीसी सड़क निर्माण शामिल है. साथ ही यदुनन्दन प्रसाद के मकान से सतघरवा तक 17.56 लाख की लागत से पीसीसी पथ का निर्माण, संत पॉल स्कूल से अजी स्कूटर तक 13.98 लाख की लागत से पीसीसी पथ का निर्माण शामिल है.

