23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्र के पैकेज में गांव से लेकर शहर तक के विकास की योजना: मंगल पांडेय

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने रविवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा विशेष आर्थिक पैकेज के पांचवें किस्त की घोषणा का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने हर क्षेत्र और हर वर्ग के लिए राहत की बरसात की है. इस पैकेज के जरिये सरकार की गांव से लेकर शहर तक के विकास की योजना है.

पटना : स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने रविवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा विशेष आर्थिक पैकेज के पांचवें किस्त की घोषणा का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने हर क्षेत्र और हर वर्ग के लिए राहत की बरसात की है. इस पैकेज के जरिये सरकार की गांव से लेकर शहर तक के विकास की योजना है. इससे हर स्तर पर और हर तबके के लोगों को फायदा पहुंचेगा. कोरोना काल में यह विशेष आर्थिक पैकेज आत्मनिर्भर भारत बनने की दिशा में मजबूती प्रदान करेगा. पांचवें चरण में मनरेगा, स्वास्थ्य, शिक्षा, कारोबार, कंपनी एक्ट, इज ऑफ डूइंग बिजनेस और पीएसयू से जुड़ी महत्वपूर्ण सात घोषणाओं से देश की दशा और दिशा बदलेगी.

इसके साथ सार्वजनिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में खर्च में वृद्धि, ग्रामीण एवं शहरी इलाकों में स्वास्थ्य एवं वेलनेस सेंटर्स की संख्या बढ़ाने, लैब नेटवर्क को बेहतर बनाने, महामारी से मुकाबले के लिए जिला एवं प्रखंड स्तर पर एकीकृत स्वास्थ्य प्रयोगशाला की स्थापना सहित हेल्थ वर्कर्स के लिए 50 लाख का बीमा एवं उन्हें सुरक्षा देने के लिए महामारी एक्ट में बदलाव स्वास्थ्य के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा.

उन्होंने कहा कि टॉप 100 यूनिवर्सिटी को 30 मई तक ऑनलाइन कोर्स शुरू करने एवं ऑनलाइन क्लास के लिए डीटीएच द्वारा 15 चैनलों के प्रसारण से देश में शिक्षा के क्षेत्र नये युग की शुरुआत होगी. विद्यालय से लेकर महाविद्यालय एवं उच्च तकनीकी शिक्षा तक के नये आयाम बनाये गये हैं. इस महा पैकेज में गरीब मजदूर से लेकर कुशल कारीगर तक के रोजगार की चिंता की गयी है. पैकेज में परंपरागत रोजगार से लेकर आधुनिक रोजगार तक को मजबूत करने की योजना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें