1. home Hindi News
  2. nirmala sitharaman

Nirmala Sitharaman

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अपना चौथा और अंतिम बजट एक फरवरी को पेश करेंगी. चूंकि साल 2024 में देश में लोकसभा चुनाव होना है, इसलिए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के इस बार के बजट पर सबकी निगाहें टिकीं हैं.

निर्मला सीतारमण के कार्यकाल में बजट को लेकर कई रिकाॅर्ड बने हैं, वहीं कई नयी परंपराएं भी विकसित हुई हैं, इसलिए यह उम्मीद की जा रही है कि इस बार भी वित्तमंत्री कुछ नया करेंगी. पेपरलेस बजट, बीफ्रकेस की बजाय बही-खाता बजट और हलवा सेरेमनी की बजाय मिठाई का डिब्बा जैसी परंपराएं निर्मला सीतारमण ने ही शुरू किये.

पिछले साल वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने कार्यकाल का सबसे छोटा बजट भाषण जोकि एक घंटा तीस मिनट का था उसे दिया. यह एक रिकार्ड है, उससे पहले निर्मला सीतारमण ने दो घंटे करीब और उससे ज्यादा का भाषण दिया था. निर्मला सीतारमण ने 2006 में भाजपा ज्वाइन किया था और वे 2010 से 2014 तक पार्टी की प्रवक्ता रही थीं. वे एक तमिल परिवार से हैं और उन्होंने जेएनयू से इकोनामिक्स में एमए किया है.

अन्य खबरें