पटना. राजद महिला मोर्चा की राष्ट्रीय सचिव और अखिल भारतीय पान महासंघ की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष हीरामनी तांती शनिवार को अपने कई समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.प्रदेश कार्यालय में अध्यक्ष डाॅ दिलीप जायसवाल ने हीरामनी तांती को भाजपा की सदस्यता दिलायी और भाजपा परिवार में उनका स्वागत किया. इस मौके पर डाॅ जायसवाल ने कहा कि भाजपा के मूल मंत्र सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास से प्रेरित होकर पार्टी में जुड़ रहे समर्पित कार्यकर्ता संगठन को और मजबूती प्रदान करेंगे.उन्होंने विश्वास जताया कि भाजपा में इनके जुड़ने से बिहार में एनडीए को मजबूती मिलेगी और इस चुनाव में विजय दिलाने के संकल्प को और नयी ऊर्जा एवं मजबूती प्राप्त होगी.पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद हीरामनी तांती ने भी भाजपा की नीतियों को सराहा और महिलाओ के कल्याण के लिए किए जा रहे कार्यों की तारीफ की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

