संवाददाता,पटना पटना वीमेंस कॉलेज के गृह विज्ञान विभाग ने शुक्रवार को क्लिनिकल न्यूट्रिशन एंड डायटेटिक्स के सहयोग से पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया. इसका विषय स्तनपान संवर्धन विषय पर था. यह आयोजन इस वर्ष के स्तनपान संवर्धन सप्ताह के विषय पर था. प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्रों को स्तनपान के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करना था. इसमें स्नातक और स्नातकोत्तर के छात्रों के साथ-साथ क्लिनिकल न्यूट्रिशन और डायटेटिक्स के छात्रों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया. इस प्रतियोगिता का मूल्यांकन मनोविज्ञान विभाग की डॉ नूपुर सिन्हा, अर्थशास्त्र विभाग की प्रो कमलजीत कौर और प्रदर्शन कला व सांस्कृतिक संयोजक एनाक्षी डे बिस्वास ने किया. यह कार्यक्रम कॉलेज की उप-प्रधानाचार्य और गृह विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ सिस्टर एम तनिषा एसी के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया. गृह विज्ञान विभाग की डॉ सुनीता कुमारी और सभी फैकल्टी सदस्यों ने मिलकर इसका समन्वय किया. प्रतियोगिता में कोड नंबर 3 और कोड नंबर 7 को पहला पुरस्कार मिला. कोड नंबर 12 ने दूसरा और कोड नंबर 8 को तीसरा पुरस्कार मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

