31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna Women’s College: स्वर्णिम सम्मान व उपाधियों ने किया गौरवान्वित, गौरवान्वित करने वाली छात्राएं हुईं सम्मानित

पटना वीमेंस कॉलेज (Patna Women's College)के मदर वेरोनिका हॉल में पीली पगड़ी, व्हाइट व ऑफ व्हाइट साड़ी पहनी छात्राओं के लिए बड़ा ही गौरव का दिन था. मौका था पटना वीमेंस कॉलेज में यूजी, पीजी, बीएड और एमसीए विभाग की छात्राओं के कन्वोकेशन का.

  • पीडब्ल्यूसी कन्वोकेशन. यूजी में 2469 और पीजी में 104 छात्राओं को मिली डिग्री
  • पहली बार 24 छात्राओं को मिला गोल्ड मेडल, कुल 2573 छात्राओं ने लिया भाग

Patna Women’s College: हर छात्राओं के हाथों में डिग्री, कई के गले में गोल्ड मेडल और चेहरे पर मुस्कान के साथ गर्व का भाव. शनिवार को यह नजारा दिखा पटना वीमेंस कॉलेज में. जहां पीडब्ल्यूसी के दूसरे कन्वोकेशन का आयोजन किया गया था. कॉलेज के मदर वेरोनिका हॉल में यूजी, पीजी, बीएड और एमसीए विभाग की सभी छात्राएं एक रंग में नजर आयीं. सभी छात्राओं के चेहरे पर तब स्वर्णिम मुस्कान बिखर गयी, जब प्राचार्या डॉ सिस्टर मारिया रश्मि एसी, पटना विवि के वीसी ने प्रो केसी सिन्हा व सीएनएलयू के वीसी प्रो फैजान मुस्तफा के हाथों से पहनाये गोल्ड मेडल इनके गले का हार बने.
……………………………………
पटना वीमेंस कॉलेज (Patna Women’s College)के मदर वेरोनिका हॉल में पीली पगड़ी, व्हाइट व ऑफ व्हाइट साड़ी पहनी छात्राओं के लिए बड़ा ही गौरव का दिन था. मौका था पटना वीमेंस कॉलेज में यूजी, पीजी, बीएड और एमसीए विभाग की छात्राओं के कन्वोकेशन का. कन्वोकेशन में छात्राओं के साथ-साथ उनके अभिभावक भी इस पल के साक्षी बनें. अपनी बेटियों को सर्टिफिकेट व गोल्ड मेडल लेता देख उनका सिर गर्व से ऊंचा हो रहा था. शनिवार को हुए ग्रेजुएशन डिग्री सेरेमनी में यूजी ( 2019-2022,2020- 2023), पीजी(2020-2022) और बीएड(2020-2022,2021-2023) बैच की 2573 छात्राओं ने भाग लिया. सभी छात्राएं कॉलेज में सुबह नौ बजे से पहले पहुंच गयी थीं. हॉल के पास बने एरिया में विभाग के अनुसार सभी छात्राओं ने कॉन्वोकेशन अंगवस्त्र लेकर कार्यक्रम में भाग लिया
………………………………….
पीजी की 104 छात्राओं को मंच पर मिली डिग्री

कन्वोकेशन में आये अतिथियों का स्वागत कॉलेज के एनएसएस कैडेट्स ने किया. यूजी की छात्राओं की संख्या ज्यादा होने की वजह से उन्हें विभाग की टीचर्स हॉल में ही डिग्री व सर्टिफिकेट प्रदान की. वहीं अतिथियों के हाथों से पहली बार यूजी और पीजी विभागों की 21 टॉपर्स को गोल्ड मेडल के साथ डिग्री दी गयी. कुल गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाली 24 छात्राओं में 21 उपस्थित रहीं. इसके साथ ही पीजी की 104 छात्राओं को मंच पर डिग्री दी गयी. डिग्री देने से पहले पीयू के वीसी प्रो केसी सिन्हा ने इसकी औपचारिक घोषणा की.  
…………………….
इस साल शुरू होंगे नये यूजी व इंटिग्रेटेड कोर्सेस : प्राचार्या

कन्वोकेशन की शुरुआत परफॉर्मिंग आर्ट्स की छात्राओं ने कुलगीत से किया. प्राचार्या डॉ सिस्टर मारिया रश्मि एसी ने कॉलेज से जुड़े रिपोर्ट को पढ़ा. उन्होंने कहा कि यह कन्वोकेशन आपकी कड़ी मेहनत व लगन का प्रमाण है, जिसे आप सभी ने तय किया है. उन्होंने कॉलेज में पढ़ाये जाने वाले कोर्सेस, एडऑन कोर्सेस, लैब, रिसर्च वर्क, लाइब्रेरी, कॉलेज के एमओयू और इससे जुड़े एचिवमेंटस पर प्रकाश डाला. प्राचार्या ने बताया कि इस साल तीन नये कोर्स बीएससी इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग, बीएससी डाटा साइंस, बीए इन फैशन डिजाइनिंग के साथ इंटीग्रेटेड प्रोग्राम बीएड, इकोनॉमिक्स और हिस्ट्री की शुरुआत होगी. आप सभी कॉलेज की एम्बेसडर हैं, जहां भी रहे गर्व से कॉलेज का नाम रोशन करें.
………………………….
कॉन्स्टिट्यूशनल वैल्यू का होना जरूरी है : प्रो फैजान मुस्तफा

चाणक्य लॉ यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो फैजान मुस्तफा ने कहा कि यहां की छात्राएं विश्वभर में अलग-अलग क्षेत्रों में अपना योगदान दे रही हैं. आज के समय में शांति, अमन, भाईचारे और प्यार की ज्यादा जरूरत है. इसके लिए उन्होंने कुरान और बाइबल से जुड़े कई छंदों के बारे में बताया. स्वामी विवेकानंद का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा के माध्यम से जीवन निर्माण, मनुष्य निर्माण एवं चरित्र निर्माण हो सकता है. यहां कॉलेज में छात्राओं को नीतिशास्त्र के साथ शिक्षा ज्ञान दी जाती है. आज की शिक्षा में वैल्यू एजुकेशन के साथ कॉन्स्टिट्यूशनल वैल्यू का होना जरूरी है. हालांकि हमारे एजुकेशन सिस्टम में अभी इनोवेशन और क्रिएटिविटी की कमी है.
उन्होंने कहा कि आत्मविश्वास सफलता की कुंजी है, जो आप सभी में हैं. आखिर में उन्होंने कुछ लाइने कहीं जो इस प्रकार है- ‘राहे दुश्वार भी हो सकती है मंजिल के लिए, हमें फिर भी गिर-गिर कर संभलना ही होगा, वक्त चाहेगा तो कांटे पर चलेंगे हम, अपनी हिम्मत से जमाने को बदलना होगा’…
………………………..
सर्वश्रेष्ठ कॉलेजों में यह कॉलेज शामिल है : प्रो केसी सिन्हा

पीडब्ल्यूसी के दीक्षांत समारोह में छात्राओं को संबोधित करते हुए पटना विवि के वीसी प्रो केसी सिन्हा ने कॉलेज में मिलने वाली सुविधाओं, कोर्सेस और अन्य एक्टिविटी के बारे में चर्चा की. उन्होंने कहा कि बिहार के सर्वश्रेष्ठ कॉलेजों में यह कॉलेज शामिल है जिस पर हम सभी को गर्व है. मौके पर पटना वीवी के रजिस्ट्रार प्रो खगेंद्र कुमार, मगध महिला कॉलेज की प्राचार्या प्रो नमिता कुमारी समेत कॉलेज की सभी टीचर्स और छात्राएं मौजूद रहीं. मंच का संचालन डॉ आलोक जॉन ने किया.
…………………………….
कॉलेज में आये बदलाव को देख खुश हुई छात्राएं

कॉलेज में आयीं छात्राओं ने वेरोनिका ऑडिटोरियम के बाहर बने सेल्फी पॉइंट पर फोटो लेती दिखीं. छात्राओं ने बताया कि कॉलेज वापस आकर फिर ने अपने कॉलेज के दिनों में लौट आयी हूं. उन्होंने अपनी क्लास को विजिट किया साथ ही टीचर्स के साथ फोटो भी ली. कई छात्राओं ने बताया कि इन तीन से चार सालों में कॉलेज में काफी बदलाव आया है. नया ऑडिटोरियम, कैंटीन, जिम, लैब के अलावा कई बदलाव आये हैं.  
……………………………
दीक्षांत समारोह में इन छात्राओं को मिला गोल्ड  

नाम- विभाग
सोमी कुमारी- इकोनॉमिक्स
फातिमा जफर- अंग्रेजी
सारिका भारती- हिंदी
सिमरन कुमारी- हिस्ट्री
मारिया तलब- होम साइंस
सौम्या श्री- फिलासफी
अन्नया सिंह- पॉलिटिकल साइंस
कृति गुप्ता- साइकोलॉजी
प्रतिभा कुमारी- सोशियोलॉजी
संजना कुमारी- बॉटनी
हैप्पी कुमारी- केमेस्ट्री
अदिति बुंदेला- फिजिक्स
कर्मा कौशिकी- स्टैटिस्टिक्स
अंजलि प्रियदर्शी- जूलॉजी
अलका कुमारी- मैथ
साक्षी- एएमएम
तनु प्रिया- बीसीए
अरिबा अंबर- सीइएमएस
रमसा इमाम- एमबायो
सुप्रिया कुमारी- कॉमर्स
सुनिधि- बीएड
बरखा रानी- ज्योग्राफी
एलिस- बीबीए
आयुषी सिंह- बीएमस
…………………………

Also Read: वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम ने की घोषणा,बिहार के शरद सागर को मिलेगा यंग ग्लोबल लीडर्स का सम्मान
गोल्ड मेडलिस्टों ने कहा-
पहली बार कॉलेज की ओर से गोल्ड मेडल दिया जा रहा है. इसका हिस्सा बनकर गर्व महसूस हो रहा है. मैं अपनी आगे की पढ़ाई के लिए दिल्ली जाऊंगी और सिविल

सर्विसेस की तैयारी करूंगी.
– सोमी कुमारी, इकोनॉमिक्स
………………
मुझे 84 प्रतिशत अंक मिले है. आगे की पढ़ाई दिल्ली से करना है. आगे जाकर पीएचडी इसी विषय में करना है.
– सारिका भारती, हिंदी
……………………
मैं अभी अपना एमएड दिल्ली यूनिवर्सिटी से कर रही हूं. डिग्री और मेडल के लिए यहां आयी हूं. लंबे समय के बाद कॉलेज आकर लगा कि दुबारा से अपने घर आ गयी हूं.
– सुनिधि, बीएड
………………….
अभी मैं पटना साइंस कॉलेज केमेस्ट्री में एमएससी की पढ़ाई कर रही हूं. कॉलेज में दोस्तों से मिलकर कॉलेज के दिन याद आये गये.
– हैप्पी कुमारी, केमेस्ट्री
………………………
जब कॉलेज में टॉप किया था तो पता नहीं उसके लिए मुझे आज सम्मानित किया जायेगा. इससे काफी उत्साह बढ़ गया है. मुझे आगे जाएरएफ क्लियर करना है.
– सिमरन कुमारी, हिस्ट्री
……………………
मैं अपना पीजी इसी कॉलेज से कर रही हूं. दोस्तों को काफी मिस करती थी आज सभी एक साथ मिले हैं तो खूब मस्ती की. यह हमारे जीवन का यादगार पल है.
– मारिया तलत, होमसाइंस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें