22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना में मासूम ‘रूद्र’ की मौत बनी पहेली, मां-पिता ने डर से शहर छोड़ा, डीजीपी से लगायी मदद की गुहार

पटना के कुर्जी इलाके में पांचवी कक्षा के एक मासूम बच्चे की मौत पहेली बनी हुई है. स्कूल से लौटे बच्चा खून से लथपथ सड़क पर पड़ा था. बच्चे की मां ने इसे साजिश बताकर इंसाफ की मांग की है. डीजीपी को पत्र लिखा है.

पटना में एक मासूम की मौत पहेली बनी हुई है. कुर्जी इलाके में रहने वाले रंजीत कुमार का 11 वर्षीय बेटा रूद्र अब इस दुनिया में नहीं है. माता-पिता अपने इलकौते बेटे की मौत को एक हादसा नहीं बल्कि साजिश के तहत हत्या बता रहे हैं. दरअसल, पांचवी कक्षा के छात्र रूद्र की संदिग्ध हालत में मौत हो गयी थी. इकलौते बेटे की असमय मौत के बाद मां-पिता अब पटना छोड़कर जा चुके हैं. लेकिन बेटे की मौत की उच्च स्तरीय जांच कराने की गुहार बिहार के डीजीपी से उन्होंने की है.

11 साल के मासूम की मौत

घटना के बाद मृतक रूद्र के पिता रंजीत कुमार ने दीघा थाना क्षेत्र में आवेदन दिया. जिसमें बताया गया कि उनका बेटा रूद्र (11 वर्ष) DAV पाटलिपुत्रा में पांचवी का छात्र था. किराये के मकान में उनका परिवार बलदेव सिंह रोड नंबर 2 में किराये के मकान में पिछले 10 साल से रह रहा है. 23 जुलाई को उनका बेटा रूद्र रोज की तरह ऑटो से स्कूल से अपने घर लौट रहा था. दिन में 1 बजे तक जब वह घर नहीं आया तो उनकी पत्नी ने ऑटो ड्राइवर विनीत को कॉल किया. ड्राइवर ने रूद्र को फोन दिया. बच्चे ने मां को बताया कि जाम में फंसे हैं, घर लौट रहे हैं.

ALSO READ: बिहार में तीन आतंकियों के घुसने की क्या थी हकीकत? इनाम रखने से लेकर आशंका गलत होने तक की जानिए कहानी

स्कूल से लौटा मासूम पड़ा था खून से लथपथ, छत पर मिला स्कूल बैग

आवेदन में मृत बच्चे के पिता ने जिक्र किया है कि 1:30 बजे से 1:35 मिनट के बीच उनके घर के नीचे कुछ गिरने की आवाज आई. उस दिन छुट्टी लेकर वो घर पर ही थे. आवाज आने पर दौड़कर बाहर निकले तो देखा रूद्र नीचे गिरा है और खून से लथपथ है. आनन-फानन में बच्चे को पास के प्राइवेट अस्पताल लेकर गए. लेकिन रूद्र की मौत हो चुकी थी. बाद में बच्चे का दाह-संस्कार कर दिया. जब घर लौटा तो देखा कि छत पर बच्चे का स्कूल बैग पड़ा था. इस आवेदन के आधार पर मौत मामले की जांच की गुहार उन्होंने दीघा थाने में लगायी थी. इसी आवेदन के आधार पर 27 जुलाई को केस दर्ज किया गया था.

मां-पिता ने डर से पटना छोड़ा

ASI अविनाश कुमार को इस केस का आइओ बनाया गया. पुलिस की जांच शुरू भी हुई. लेकिन अबतक इस केस में पुलिस को साजिश वाला कोई साक्ष्य नहीं मिल सका है. इधर, रूद्र के माता-पिता ने बताया कि भय से उन्होंने पटना छोड़ दिया है. उनकी एक बच्ची भी है, वो किसी अनहोनी से डरे हैं. रूद्र की मां का रो-रोकर बुरा हाल है. उन्होंने आशंका जतायी है कि रूद्र की साजिशन हत्या हुई है. पुलिस की जांच से भी पीड़िता असंतुष्ट है. उनका कहना है कि पुलिस संदिग्ध लोगों को कस्टडी में लेकर अगर कड़ाई से पूछताछ करे तो इस केस में बड़ा खुलासा हो सकता है. मृत बच्चे की मां ने कहा कि उनके बेटे को ना तो गेम की लत थी और ना ही मोबाइल की आदत. वो रोज स्कूल से आकर सीधा घर आता था. उस दिन वह स्कूल से लौटकर छत पर कैसे पहुंचा, ये किसी के समझ में नहीं आ रहा.

रूद्र की मां ने डीजीपी से लगायी गुहार

रूद्र की मां जूली कुमारी ने कहा कि बिहार के डीजीपी और सरकार से मेरा आग्रह है कि मेरे बेटे की मौत की जांच गंभीरता से हो. अभी जांच के नाम पर केवल खानापूर्ती हो रही है. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति की संदिग्ध गतिविधि देखी गयी है उसकी भी जांच गंभीरता से हो. साथ ही ऑटो ड्राइवर से भी कड़ाई से पूछताछ हो. उन्होंने कहा कि थक हारकर पिछले दिनों डीजीपी को एक पत्र भी उन्होंने भेजा है. मदद की गुहार लगायी है.

केस की जांच कर रहे आइओ बोले

वहीं इस केस के आइओ ASI अविनाश ने बताया कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. प्रथमदृष्टया यह हादसा ही लग रहा है. घटनास्थल पर जाकर जांच की गयी है. जिन्हें संदिग्ध बताया जा रहा उनसे पूछताछ भी की गयी है. लेकिन अबतक कोई ठोस प्रमाण नहीं मिले जिससे इसे साजिश बताया जा सके. फिलहाल जांच जारी है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel