21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में तीन आतंकियों के घुसने की क्या थी हकीकत? इनाम रखने से लेकर आशंका गलत होने तक की जानिए कहानी

Bihar News: बिहार में तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों के घुसने की सूचना पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया. तीन आतंकियों की तस्वीर जारी करके हाई अलर्ट भी कर दिया गया. लेकिन बाद में यह सूचना गलत निकली.

पिछले दिनों एक खबर जंगल में आग की तरह फैलती है कि पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी बिहार घुस गए हैं. जिसके बाद जांच एजेंसियां और बिहार पुलिस के तमाम विंग पूरी तरह से एक्टिव हो गए. बिहार के तमाम प्रमुख जगहों और बॉर्डर एरिया पर सघन जांच अभियान शुरू हो गया. तीनों आतंकियों की तस्वीरें भी जारी कर दी गयी. पुलिस ने ऐलान किया कि जो भी इन संदिग्धों की जानकारी देगा, उसे 50 हजार रुपए इनाम के तौर पर मिलेंगे. लेकिन शुक्रवार को राहत भरी खबर आयी. जब बिहार पुलिस के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर पंकज दरार ने जानकारी दी कि ये तीनों बिहार की सीमा में नहीं घुसे हैं.

पाकिस्तान के तीन आतंकियों के बिहार आने की सूचना पर हाई अलर्ट था जारी

पाकिस्तान के रहने वाले आदिल हुसैन, हसनैन अली और मोहम्मद उस्मान की तस्वीर जारी हुई थी. पूरे राज्य में अलर्ट जारी किया गया. राजगीर, बोधगया, पटना समेत प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी. राज्य के सभी हवाई अड्डों पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गयी. आतंकी अलर्ट के बाद बिहार में विपक्ष के वोटर अधिकार यात्रा के भी कई कार्यक्रम भी रद्द कर दिए गए. राहुल गांधी की यात्रा को लेकर सीतामढ़ी में 100 से अधिक जगहों पर दंडाधिकारी तैनात रहे. जगह-जगह पर जवानों और पुलिस अफसरों की तैनाती रही.

ALSO READ: दिल्ली लौटे बिहार के युवक को NIA ने किया गिरफ्तार, पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के संपर्क में था आरिफ!

29Gya 43 29082025 18 C181Pat1021191912
गया महाबोधि मंदिर में सुरक्षा

बॉर्डर समेत पूरे बिहार में तेज हो गयी थी निगरानी

इंडो नेपाल सीमा सहित अगल-बगल के थाने को हाई अलर्ट कर दिया गया. बॉर्डर क्षेत्र में जगह-जगह चेकिंग बढ़ा दी गई. कोसी इलाके में नाव से पहुंचकर पुलिस लोगों को जागरूक करती दिखी. कोसी दियारा क्षेत्र एवं सीमावर्ती इलाके में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई.नेपाल और अररिया जिले से सटे विभिन्न पंचायतों में गुरुवार को पुलिस और एसएसबी ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च किया.वहीं बोधगया को भी अलर्ट पर रख दिया गया. महाबोधि मंदिर समेत अन्य मंदिरों की सुरक्षा सख्त कर दी गयी. यहां गाड़ियों की भी जांच-पड़ताल तेज कर दी गयी थी.

29Sau 1 29082025 64 C641Bha103056915
कोसी इलाके में बढ़ी सुरक्षा

मुख्यालय ने दी जानकारी, बिहार नहीं आए आतंकी

इधर, अचानक नेपाल के रास्ते बिहार में तीन आतंकियों के प्रवेश का मामला गलत साबित हुआ. पुलिस मुख्यालय ने शुक्रवार को इसे लेकर बड़ी जानकारी दी. एडीजी विधि व्यवस्था पंकज दराद ने कहा कि जो सूचना मिली थी कि जैश मोहम्मद के तीन आतंकियों के नेपाल के रास्ते बिहार में प्रवेश करने की आशंका है. दरअसल, वह तीनों दुबई से नेपाल और फिर वही से मलेशिया चले गये हैं. उन्होंने कहा कि यह कहीं साबित नहीं हुआ कि ये तीनों आतंकी संगठन जैश से जुड़े हैं.

29Sau 5 29082025 64 C641Bha103056923
बिहार में तीन आतंकियों के घुसने की क्या थी हकीकत? इनाम रखने से लेकर आशंका गलत होने तक की जानिए कहानी 6

क्यों जारी किया गया था अलर्ट?

एडीजी ने बताया कि पंद्रह अगस्त के पहले यह लीड मिली थी कि तीन आतंकी बिहार में घुसने वाले हैं. इसकी सूचना सभी केंद्रीय एजेंसी और बिहार पुलिस को भी दी गयी. सभी स्तर पर हुई तहकीकात के बाद यह साबित हुआ कि तीनों आतंकियों ने बिहार में प्रवेश नहीं किया था. एडीजी ने बताया कि जांच के दौरान तीनों के पासपोर्ट सामने आये हैं, इससे यह जानकारी मिली कि तीनों पाकिस्तानी नागरिकों की बिहार में एंट्री नहीं हुई है. तीनों दुबई से नेपाल और फिर वही से मलेशिया चले गये. भारत में इंटर करने का कोई साक्ष्य नहीं मिला.

Bihar News Terrorists Entered Police Headquarters High Alert
तीनों संदिग्धों की तस्वीरें
ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel