Patna News: पटना पुलिस ने पश्चिमी इलाके के दो प्रमुख इनामी अपराधियों, राजू कुमार और रितेश कुमार को महाराष्ट्र के पुणे से गिरफ्तार किया. दोनों अपराधी लंबे समय से फरार चल रहे थे और पुणे में ट्रक ड्राइविंग का काम कर रहे थे. गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने विशेष टीम बनाई और टेक्निकल इनपुट के आधार पर कार्रवाई की.
गंभीर आपराधिक रिकॉर्ड और पुलिस से भी मुठभेड़
राजू और रितेश पर हत्या, डकैती, लूट, छिनतई और आर्म्स एक्ट सहित 12 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. वर्ष 2021 में राजू ने पुलिस से राइफल छीनी थी और दोनों आरोपियों ने कई बार पुलिस पर हमला किया. फिलहाल दोनों आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर पटना लाया गया है. जिन मामलों में अभी रिमांड नहीं हुई, उनकी प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी.
डकैती में भी था शामिल
पुलिस के अनुसार, हाल ही में रानीतलाब थाना क्षेत्र के जीतन छपरा नहर रोड पर हुई डकैती में ये दोनों वांटेड थे. पिस्टल के बल पर डकैती को अंजाम देने के बाद दोनों फरार हो गए थे. अब पुलिस पुराने मामलों की भी जांच कर रही है और जिन मामलों में संलिप्तता मिलेगी, उस पर भी कार्रवाई होगी.
अपराधियों की लिस्ट हो रही तैयार
पश्चिमी पटना के SP भानुप्रताप सिंह ने बताया कि राज्य पुलिस अपराधियों की कैटेगरी बनाकर उनकी गतिविधियों और लोकेशन पर नजर रख रही है. राजू और रितेश को पुलिस की बढ़ती दबिश का एहसास होने पर अपने इलाके को छोड़कर फरार होना पड़ा. इनकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है.
आगे की कानूनी कार्रवाई
गिरफ्तार के बाद पुलिस दोनों अपराधियों से विस्तृत पूछताछ करेगी. इसके अलावा, रिमांड पूरी होने के बाद उनके अन्य मामलों में भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस गिरफ्तारी से पश्चिमी पटना में अपराधियों पर दबाव बढ़ेगा और कानून व्यवस्था को मजबूती मिलेगी.
Also Read: पटना से आ रही दो बहनों का शव मुजफ्फरपुर आउटर पर मिला, चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में गई जान

