11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बनेंगे दो और इंडोर हॉल, होगी वर्ल्ड क्लास की सुविधा

Patna News: पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में दो और इंडोर हॉल सह स्टेडियम बनाए जाएंगे. यहां पहले से एक हॉल बना हुआ है. अब दो और इंडोर हॉल बनने के बाद यहां एक ही कैंपस में तीन इंडोर हॉल हो जाएंगे.

Patna News: पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में दो और इंडोर हॉल सह स्टेडियम बनाए जाएंगे. यहां पहले से एक हॉल बना हुआ है. अब दो और इंडोर हॉल बनने के बाद एक ही कैंपस में तीन इंडोर हॉल हो जाएंगे. मिली जानकारी के अनुसार अभी कबड्‌डी और बास्केटबॉल ग्राउंड को इंडोर हॉल में परिवर्तित किया जाएगा. दूसरा इंडोर हॉल रेनबो मैदान में होगा.

बिहार का पहला इंडोर स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट

बता दें कि पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में दोनों इंडोर हॉल बन जाने के बाद यह बिहार का पहला इंडोर स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट सह मल्टीपर्पस इंडोर कॉम्प्लेक्स के रूप में तैयार हो जाएगा. इंडोर स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट में बैडमिंटन, टेबल टेनिस, स्क्वैश, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, शूटिंग रेंज (10 मीटर), फेंसिंग, स्वीमिंग, बॉक्सिंग, जिमनास्टिक्स, रेहेथिमिक, ट्रंपोलाइन, एक्रोबेटिक, हैंडबॉल, जूडो-कराटे, कबड्डी, नेटबॉल, ताइक्वांडो, वेटलिफ्टिंग, रेसलिंग और कबड्डी आदि खेलों की ट्रेनिंग की व्यवस्था रहेगी. इसके अलावा यहां राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा.

20 तरह के इंडोर गेम्स की मिलेंगी ट्रेनिंग

प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां 20 तरह के खेलों की व्यवस्था रहेगी. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के सूत्रों के अनुसार इस इंडोर स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट में एक ही कैंपस के अंदर 20 तरह के इंडोर खेलों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की व्यवस्था रहेगी. निर्माण के बाद यहां 20 तरह के इंडोर गेम्स की ट्रेनिंग और नेशनल-इंटरनेशनल स्तर के आयोजन किए जाएंगे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बनेंगे दो मल्टीपर्पस स्पोर्ट्स हॉल

यहां दो मल्टीपर्पस स्पोर्ट्स हॉल बनाए जाएंगे. इसके अलावा हॉल के अंदर ही अंतरराष्ट्रीय स्तर के खानपान की सुविधा वाले कैफेटेरिया, खिलाड़ियों के लिए ड्रेसिंग रूम, जिम, फिजियोथेरेपी सेंटर आदि की भी पर्याप्त सुविधा व्यवस्था मौजूद रहेगी. बता दें कि पटना के कंकड़बाग में पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स है. इसका संचालन बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा होता है.

इसे भी पढ़ें: अब नहीं चलेगी नियमों की अनदेखी, बिहार के छोटे निजी अस्पतालों पर स्वास्थ्य विभाग की सख्ती

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel