32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna News: न पार्क न सामुदायिक भवन, सड़क किनारे लगे वाहन और जलजमाव से भी परेशानी

Patna News: केसरी नगर के विजय राघव मंदिर में आयोजित प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने अपनी समस्याएं रखी. स्थानीय निवासियों ने मवेशियों और आवारा कुत्तों से होने वाली परेशानी के बारे में भी बताया और इन पर जल्द रोक लगाने की मांग की.

Patna News: पटना के वार्ड नंबर सात में न पार्क है न सामुदायिक भवन, सड़क किनारे लगे वाहन और जलजमाव से भी लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. रविवार को केसरी नगर के विजय राघव मंदिर में आयोजित प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम में स्थानीय निवासियों ने यह बात सामने रखी. लोगों ने सड़क के लेवल से कहीं ऊंचे तो कहीं नीचे बने चेंबर से होने वाली परेशानी को भी उठाया और इसके कारण बार-बार होने वाली सड़क दुर्घटना का भी जिक्र किया. लोगों ने अटल पथ सर्विस लेन और राजीवनगर फ्लाइओवर के नीचे सड़क पर बड़ी संख्या में फुटपाथी दुकानदारों के अतिक्रमण से होने वाली असुविधा का भी जिक्र किया और इसे हर दिन लगने वाले जाम की एक बड़ी वजह बताते हुए इसे जल्द हटाने की मांग की. परिचर्चा में लोगों ने मंदिर परिसर के पास ही लोगों की सुविधा के लिए सार्वजनिक शौचालय और महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट बनवाने की भी मांग की.

रोड नंबर 10 में सालों भर लगा रहता है पानी

वार्ड भ्रमण के क्रम में प्रभात खबर की टीम ने पाया कि चेंबर के ओवरफ्लो होने से सड़क पर फैला नाले का गंदा पानी इस वार्ड की एक बड़ी समस्या है. रोड नंबर 10 में इस मौसम में भी सड़क पर आधा फुट तक पानी फैला दिखा. स्थानीय निवासियों ने बताया कि यहां सालों भर जलजमाव रहता है और बरसात में तो यह घुटने तक हो जाता है. इसकी वजह इस क्षेत्र के ड्रेनेज सिस्टम का ठीक से काम नहीं करना है. नया ड्रेनेज बनाने के लिए 15 लाख का प्रोजेक्ट भी बना था, लेकिन इसे कम पाते हुए इसका स्टीमेट रिवाइज करने की प्रक्रिया चल रही है. इसके कारण अब तक काम शुरू नहीं हो पाया है और लोगों की परेशानी बनी हुई है.

वार्ड पार्षद ने बताया

अमर कुमार ने बताया कि दो साल दो महीने के अब तक के अपने कार्यकाल में मैंने अपने क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को दूर करने का पूरा प्रयास किया है. विजय राघव मंदिर परिसर के निकट ही हम सामुदायिक भवन का निर्माण करवाने का प्रयास कर रहे हैं और जल्द ही इस प्रोजेक्ट को मैं पास करवा लूंगा, जहां सार्वजनिक शौचालय भी बना होगा. लोग इस परिसर का इस्तेमाल बहुत कम शुल्क में वैवाहिक और अन्य कार्यक्रमों के लिए कर सकेंगे. जगह की कमी के कारण अब तक पार्क का निर्माण नहीं हो सका है. बाबा चौक के पास सरकार की एक आम गैरमजरुआ जमीन होने की जानकारी मिली है. हम यहां पार्क बनवाने का प्रयास कर रहे हैं. वार्ड के हर घर में जल्द नल जल योजना का लाभ पहुंचा दिया जायेगा. जलजमाव व अन्य समस्याओं का भी निदान किया जायेगा.

लोगों ने बतायी समस्याएं

1- इंद्रपुर रोड नंबर तीन में अतिक्रमण की वजह से सड़क पर चलने में काफी परेशानी होती है. सड़क की स्थिति भी खराब है. ऐसे में खास कर बुर्जुर्गों और महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. – बृजमोहन नारायण सिन्हा

2- सड़क की लेवलिंग की जाने की आवश्यकता है. रोड नंबर-0 की स्थिति जर्जर है. सड़क की स्थिति खराब होने की वजह से कई बार दुघर्टना भी हो चुकी है. जल्द ही इस समस्या का निदान करने की आवश्यकता है. – आचार्य राकेश

3- अटल पथ पुल के पास सब्जी मंडी लगने की वजह से जाम की स्थिति बनी रहती है. जाम की वजह से लोगों को हर दिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है. पुल के बाद खाली जगह पर मंडी को शिफ्ट कर दिया जाना चाहिये. – विनय सिंह

4- सड़क पर दुकान लगने की वजह से सुबह से शाम तक जाम की स्थिति बनी रहती है. इसके साथ ही कचरे को घर के बाहर गली या सड़क पर न फेंक कर कचरे वाली गाड़ी में ही फेंकना चाहिये. – राकेश कुमार

5- कचड़ा उठाने वाली गाड़ी प्रतिदिन नहीं आती है. इस वजह से लोग सड़क पर या गली में ही कचड़ा फेंक देते हैं. जरूरत है कि सभी गली में समय से प्रतिदिन कचड़े वाली गाड़ी आये और डोर टू डोर कचड़ा कलेक्ट करे. – संजीव कुमार सिन्हा

6- इंद्रपुरी रोड नंबर पांच में बरसात के मौसम में पानी जम जाता है. सड़क की स्थिति जर्जर होने और पानी की निकासी नहीं होने की वजह से बरसात के दिनों में विशेष कर महिलाओं और बच्चों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. – हिमांशु कुमार

7- शिव मंदिर परिसर में सामुदायिक भवन बनाये जाने की आवश्यकता है. सामुदायिक भवन बनने से लोगों को काफी सुविधा होगी. इसके साथ शौचालय नहीं होने की वजह से लोगों को परेशानी होती है. – पीयूष उपाध्याय

8- रोड नंबर-2 में लोग अपनी गाड़ियों को सड़क पर ही पार्क करते हैं, जिससे लोगों को आने-जाने में दिक्कत होती है. वहीं जहां-तहां कूड़ा फेंकने से इलाके में गंदगी फैल रही है. खाली जगह पर पौधे लगाने की आवश्यकता है. – विजय कुमार केशरी

9- इलाके में एक भी पार्क नहीं है. महिलाएं चाहकर भी मॉर्निंग वॉक और व्यायाम नहीं कर पाती हैं. बच्चों के खेलने के लिए भी सोचना पड़ता है. व्यायाम नहीं करने की वजह से ही लोग बीमारियों के गिरफ्त में पड़ जाते हैं. – प्रतिमा पांडेय

10- इलाके के लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक सामुदायिक भवन होना चाहिये. इसके साथ ही महिलाओं के लिए शौचालय की व्यवस्था की जानी चाहिये. – अजय कर्ण

11- समय-समय पर नाला उड़ाही कराया जाना चाहिये. इसके साथ ही नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत किये जा रहे निर्माण कार्य की वजह से सड़क की स्थिति जर्जर हो गयी है, जिसे मरम्त कराने की जरूरत है. – जय प्रकाश

12- आवारा पशुओं की वजह से इलाके के लोग परेशान हैं. आवारा कुत्ते की बढ़ती संख्या से बच्चों को सड़क पर चलने में डर लगता है. वहीं बुर्जुर्गों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. – पंकज कुमार सिंह

13- रोड नंबर-0 की स्थिति जर्जर हो गयी है. इस वजह से बरसात के दिनों में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. पानी जमने की वजह से बदबू और मच्छर का प्रकोप भी बरसात में बढ़ जाता है. – रंजन कुमार

इसे भी पढ़ें: Bihar Assembly Election 2025: बिहार चुनाव में कन्हैया कुमार की एंट्री, पप्पू यादव के बयान से बढ़ सकती है RJD की टेंशन

Bihar News: बालू चोरों ने दो दारोगा को पीटा, छिना मोबाइल, पुलिस महकमा में हलचल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें