Patna News: पटना के शाहपुर थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय बुढ़िया माई मंदिर के पास एक महिला का शव बरामद हुआ था. जिसे चाकू से गोदकर मौत के घाट उतारा गया था. पुलिस इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में जुटी थी. शव की गुत्थी को अब पुलिस ने सुलझा लिया है. हत्या बदले की आग में की गयी थी. अपनी मामी की मौत का बदला लेने के लिए एक युवक ने सुपारी देकर महिला की हत्या करवायी थी. पुलिस ने गोपालगंज के मास्टरमाइंड समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
दाई की हत्या, मास्टरमाइंड और सुपारी किलर गिरफ्तार
मृतका की पहचान शाहपुर थाना क्षेत्र के बभनईया निवासी धर्मेंद्र कुमार की 40 वर्षीय पत्नी ज्योति उर्फ गुड़िया के रूप में की गयी. जिसे बदमाशों ने धारदार हथियार से गोदकर मार डाला था. गुड़िया घरों में दाई का काम करती थी. पुलिस ने इस हत्याकांड के मास्टरमाइंड विवेक कुमार सिंह उर्फ राहुल सिंह को गिरफ्तार किया जो गोपालगंज का रहने वाला है. इस हत्या की सुपारी उसने जिस विक्की कुमार दी थी वो भी पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है. विक्की समस्तीपुर का रहने वाला है.
ALSO READ: Patna News: इंदिरा आवास का पैसा हड़पने पत्नी को मारी गोली, पति ने खेत में ले जाकर मौत के घाट उतारा
मामी की मौत का बदला लेने करवा दी हत्या
इस हत्या की साजिश विवेक ने रची थी. अपनी मामी की मौत का उसने बदला लेने दाई गुड़िया की हत्या करवायी. एएसपी भानू प्रताप सिंह ने पूरे मामले का खुलासा किया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल का सीडीआर, टावर लोकेशन के आधार पर कार्रवाई की. बताया गया कि गिरफ्तार विवेक ने पुलिस के सामने कबूला है कि उसने क्यों दाई की हत्या करवायी.
पांच लाख की सुपारी देकर करवायी हत्या
हत्या का मास्टरमाइंड विवेक ने कबूला है कि एक साल पहले उसकी मामी की मौत संदिग्ध हालत में हुई थी. गुड़िया का हाथ इस मौत में होने का संदेह था. इसलिए पांच लाख की सुपारी उसने विवेक को दी और गुड़िया की हत्या करवा दी.
खुद को आर्मी में डॉक्टर बताकर बुलाया और मर्डर किया
एएसपी ने बताया कि विवेक ने साजिश रची. खुद को आर्मी का डॉक्टर बताकर गुड़िया को दाई का काम करने के लिए फोन पर डिफेंस कॉलोनी बताया और फिर बगीचे में चाकू गोदकर उसकी हत्या करके फरार हो गया. जबकि वह आर्मी का डॉक्टर नहीं है. डिफेंस कॉलोनी में किराये के मकान में रहता है.

