Patna News: पटना में एक शख्स ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. उसने पत्नी को इंदिरा आवास के लिए मिले 1.20 लाख रुपए हड़पने के लिए इस हत्याकांड को अंजाम दिया. पत्नी ने उसे इस राशि को देने से इंकार कर दिया था जिसके बाद उसने साजिश रची और फिर पत्नी को ही रास्ते से हटाने का फैसला ले लिया. महिला का शव एक खेत में बरामद हुआ. जिसके बाद पुलिस ने मर्डर केस की जांच की और हत्यारे पति की करतूत सामने आ गयी.
पटना में खेत में मिला युवती का शव
पटना के गौरीचक के बिहटा-सरमेरा हाइवे के पास खैरा गांव में एक प्याज के खेत में महिला का शव बरामद हुआ था. महिला को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया था. मृतका भेलावर गांव के निवासी मनीष यादव की पत्नी जहानाबाद की रहने वाली नीलम देवी (30 वर्ष) थी. महिला के तीन बेटे इस हत्याकांड के बाद लापता हैं जबकि उसका पति फरार है.
ALSO READ: उत्तराखंड हिमस्खलन में बिहार के 11 मजदूर सुरक्षित निकाले गए, कटिहार का लड्डू अब भी लापता
आरोप- इंदिरा आवास के पैसे को हड़पने के लिए हुई हत्या
मृतका के मायके वालों ने आरोप लगाया है कि नीलम को इंदिरा आवास की राशि के रूप में 1.20 लाख रुपए मिले थे. जिसे हड़पने के लिए उसके पति ने उसे मार डाला. पति और ससुराल के लोग फरार हैं. आरोपी पति मनीष यादव धनरुआ थाना क्षत्र के पभेरी मोड़ के पास एक गैराज में मिस्त्री का काम करता है.
बच्चों को पति के पास रखकर अलग रहती थी नीलम
बताया गया कि जहानाबाद की नीलम की शादी 15 साल पहले पटना के मनीष यादव से हुई थी. नीलम और उसके पति में विवाद चल रहा था. नीलम और मनीष अलग-अलग रहते थे. नीलम के तीन बच्चे जो 6 से 10 साल उम्र के बीच के हैं वो अपने पिता के साथ रहते थे. वह अपने बच्चों से मिलने धनरूआ आयी थी. आरोप है कि मनीष ने मेले का बहाना बनाकर नीलम को बुलाया और धोखे से उसे खेत में ले जाकर गोली मार दी. हालांकि पुलिस तमाम पहलुओं पर जांच कर रही है.
बोले थानाध्यक्ष…
गौरीचक थानेदार मनीष कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला पारिवारिक विवाद और पैसों के लेन-देन के कारण हुई हत्या लग रहा है. जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

