18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News: पटना जंक्शन पर टिकट दिखाने को लेकर महिला TTE और यात्री में हुआ जमकर बवाल, रेल पुलिस ने किया मामला शांत

Patna News: PM मोदी के बिहार दौरे के दौरान पटना जंक्शन पर टिकट जांच को लेकर महिला TTE और महिला यात्री के बीच तीखा विवाद हो गया. इस घटना से जंक्शन परिसर में हड़कंप मच गया, जिसे रेल पुलिस ने समय रहते शांत कराया.

Patna News: PM नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय बिहार दौरे के दौरान पटना जंक्शन पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे. ऐसे समय में जब सुरक्षा व्यवस्था सबसे सख्त होनी चाहिए थी, वहीं टिकट जांच के दौरान महिला TTE और महिला यात्री के बीच तीखा विवाद देखने को मिला, जिससे जंक्शन परिसर का माहौल तनावपूर्ण हो गया.

टिकट दिखाने को लेकर शुरू हुआ विवाद

पटना जंक्शन के निकास द्वार पर तैनात महिला TTE ने यात्रियों के टिकट की जांच करते हुए एक महिला यात्री से टिकट दिखाने को कहा. महिला यात्री अपने छोटे बच्चे के साथ जंक्शन से बाहर निकल रही थी. टिकट दिखाने की मांग पर दोनों के बीच बात बहस में बदल गई, जिससे आसपास के लोग भी चौंक गए.

हंगामा बढ़ा, रेल पुलिस ने किया दखल

झगड़े के बढ़ने पर सुरक्षा और रेल पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची. उन्होंने स्थिति को नियंत्रण में लेकर दोनों पक्षों को अलग किया और मामले को शांति से सुलझाया. रेल पुलिस ने कहा कि इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए आगे भी विशेष सतर्कता बरती जाएगी.

Also Read: बिहार दौरे पर PM मोदी को जान से मारने की धमकी देने वाला भागलपुर से गिरफ्तार, पूछताछ में हुआ हैरान करने वाला खुलासा

प्रशासन की अपील

पटना जंक्शन प्रशासन ने यात्रियों और रेलवे स्टाफ से संयम रखने और नियमों का पालन करने की अपील की है ताकि इस तरह के विवाद से बचा जा सके. प्रधानमंत्री के दौरे के बीच यह घटना प्रशासन के लिए चुनौती जरूर बनी, लेकिन सही समय पर की गई कार्रवाई से बड़ी समस्या टल गई.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले दो वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के मुद्दों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल टीम से जुड़ा हूं. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में ग्राउंड रिपोर्टिंग और विस्तृत राजनीतिक कवरेज किया है. अब बिजनेस बीट पर काम करते हुए निवेश, सरकारी योजनाओं और आर्थिक मामलों से जुड़ी खबरों को सरल और स्पष्ट रूप में पाठकों तक पहुंचा रहा हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और पारदर्शी प्रस्तुति को हमेशा प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel