Patna-Gaya Main Road: पटना-गया मेन रोड का चौड़ीकरण एक साल से ज्यादा समय से बंद पड़ा है. शुरू में सड़क के किनारे नाला और कुछ जगहों पर डिवाइडर भी बना दिया गया था, लेकिन वन विभाग की आपत्ति के कारण आगे का काम रुक गया. चौड़ीकरण वाले हिस्से में जंगल विभाग से मंजूरी जरूरी है, जो अभी तक नहीं मिली है.
सचिवालय में अटकी है फाइल
पथ निर्माण विभाग ने कई बार वन विभाग और पर्यावरण बोर्ड से एनओसी की मांग की, लेकिन फाइल अभी भी सचिवालय में अटकी है. बिजली के खंभे हटाने के लिए पावर कंपनी ने अनुमति तो दे दी है. इसका खर्च पथ निर्माण विभाग को उठाना होगा, जिस पर विभाग ने सहमति भी दे दी है. इसके बावजूद वन विभाग की मंजूरी नहीं आने से काम शुरू नहीं हो पा रहा.
लोगों को हो रही परेशानी
इस रुकावट की वजह से रोजाना हजारों लोगों को जाम का सामना करना पड़ता है. बरसात में सड़क पर पानी भरने से समस्या और बढ़ जाती है. व्यापारी, वाहन चालक और आम लोग इस स्थिति से नाराज हैं. उनका कहना है कि सड़क चौड़ी होने से दुर्घटनाएं कम होंगी और ट्रैफिक भी सुचारू चलेगा.
इसे भी पढ़ें: विभाग संभालते ही एक्शन में नए उद्योग मंत्री, दिलीप जायसवाल बोले- युवाओं को रोजगार देना मेरी पहली प्राथमिकता
ऐसे शुरू होगा काम
फाइल सचिवालय से आगे बढ़कर पर्यावरण बोर्ड, दिल्ली जाएगी और वहां से एनओसी मिलने के बाद ही काम दोबारा शुरू हो सकेगा. मंजूरी में हो रही देरी से सड़क चौड़ीकरण का सपना बार-बार अधूरा रह जा रहा है. पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता धनंजय कुमार ने बताया कि जैसे ही वन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र मिल जाएगा, सड़क चौड़ीकरण काम से शुरू करा दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: पुश्तैनी जमीन की खरीद-फरोख्त में अब जमाबंदी जरूरी नहीं, नियम हटने से म्यूटेशन भी आसानी से होगा

