Bihar News: बिहार के नए उद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल ने मंगलवार को विभाग का कामकाज संभाल लिया. जिम्मेदारी मिलने के बाद उन्होंने कहा कि सरकार का मुख्य लक्ष्य राज्य में तेजी से उद्योग स्थापित करना और युवाओं के लिए बड़े पैमाने पर रोजगार तैयार करना है. मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि उद्योग विभाग का दायित्व मिलना उनके लिए गर्व की बात है.
पहले कर चुके हैं कार्रवाई
दिलीप जायसवाल पहले राजस्व मंत्री रह चुके हैं और उस दौरान काम में लापरवाही करने वाले 136 अधिकारियों पर कार्रवाई भी की थी. उन्होंने कहा कि जिस तरह उस समय विभाग में जो भी समस्याएं थीं, उन्हें समय पर ठीक किया गया, उसी तरह उद्योग विभाग में भी सुधार और तेज विकास पर जोर रहेगा.
उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए उनकी सबसे बड़ी चुनौती एनडीए को बिहार में सत्ता में लाना था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा ने उनपर जो भरोसा किया, उसे उन्होंने निभाया.
युवाओं के लिए क्या बोले जायसवाल
दिलीप जायसवाल ने कहा कि एनडीए सरकार बिहार में कानून-व्यवस्था मजबूत करेगी और अपराध पर रोक लगाएगी. उन्होंने कहा कि रोजगार देना सरकार की प्राथमिकता है और उद्योग विभाग इसमें सबसे अहम भूमिका निभाता है. विभाग में कई अनुभवी अधिकारी हैं, जो जानते हैं कि युवाओं के लिए नौकरी के नए अवसर कैसे तैयार किए जाएं.
उन्होंने बताया कि राज्य से होने वाला पलायन रोकना उनकी सबसे बड़ी जिम्मेदारी होगी. सरकार की दो मुख्य प्राथमिकताएं हैं- युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना और कानून का राज कायम रखना. उन्होंने साफ कहा कि सभी को सरकारी नौकरी देना संभव नहीं है, इसलिए वे निजी क्षेत्रों और उद्योगों के माध्यम से बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर बढ़ाने की योजना तैयार कर रहे हैं.
किशनगंज के चाय उद्योग पर क्या बोले
मंत्री ने किशनगंज के चाय उद्योग का जिक्र करते हुए कहा कि यहां की चाय पूरे देश में प्रसिद्ध है. आगे चलकर यहां चाय उद्योग को और बढ़ावा दिया जाएगा. सरकारी और निजी दोनों तरह की नई चाय फैक्ट्रियों की संख्या बढ़ेगी, जिससे स्थानीय लोगों को अधिक रोजगार मिलेगा.
इसे भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर का मोतीपुर बनेगा नया इंडस्ट्रियल हब, प्लग-एंड-प्ले मॉडल से मिलेगी फटाफट सुविधा, युवाओं के लिए गुड न्यूज

