ePaper

मुजफ्फरपुर का मोतीपुर बनेगा नया इंडस्ट्रियल हब, प्लग-एंड-प्ले मॉडल से मिलेगी फटाफट सुविधा, युवाओं के लिए गुड न्यूज

24 Nov, 2025 8:49 pm
विज्ञापन
Muzaffarpur Industrail Hub

AI फोटो

Bihar News: मुजफ्फरपुर में औद्योगिक विकास की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. बेला के साथ अब मोतीपुर औद्योगिक क्षेत्र निवेश का नया केंद्र बन रहा है. बड़ी टेक्सटाइल कंपनियों की दिलचस्पी, प्लग एंड प्ले सुविधा और 300 करोड़ से अधिक के हालिया निवेश से यह क्षेत्र बहुत जल्द इंडस्ट्रियल हब बन जायेगा.

विज्ञापन

Bihar News: मुजफ्फरपुर में औद्योगिक निवेश (Industrial Investment) की गतिविधियां तेज हो गई है. इसके केंद्र में अब बेला के साथ-साथ बियाडा का मोतीपुर औद्योगिक क्षेत्र भी आ गया है. शहरी क्षेत्र के औद्योगिक प्लॉटों में जगह सीमित होने के कारण, टेक्सटाइल क्लस्टर के विस्तार और नयी बड़ी कंपनियों को आकर्षित करने के लिए मोतीपुर को प्राथमिकता दी जा रही है.

हाल ही में, टेक्सटाइल से जुड़ी दो नामचीन कंपनियों के प्रतिनिधियों को मोतीपुर औद्योगिक क्षेत्र में जगह दिखाई गई है. इन कंपनियों ने जल्द ही निवेश का प्रस्ताव देने पर भी अपनी सहमति जताई है. बियाडा मोतीपुर में प्लग एंड प्ले मॉडल के तहत तैयार शेड पहले से ही उपलब्ध है. इसके अलावा, बड़ी इकाइयों की आवश्यकता के अनुसार नये निर्माण की प्रक्रिया भी चल रही है ताकि त्वरित गति से जगह आवंटित की जा सके.

बीते 6 माह में 300 करोड़ निवेश पर काम शुरू

मोतीपुर औद्योगिक क्षेत्र में बीते छह महीनों में निवेश की गतिविधियों में तेजी आई है. इस दौरान, आधा दर्जन से अधिक कंपनियों ने यहां 300 करोड़ से अधिक का भारी निवेश पर काम शुरू कर दिया है, जिससे इस क्षेत्र की औद्योगिक क्षमता में वृद्धि हुई है. इससे पहले, मुजफ्फरपुर का बेला औद्योगिक क्षेत्र बैग क्लस्टर के साथ ही टेक्सटाइल क्लस्टर के रूप में तेजी से विकसित हुआ है. पिछले दो वर्षों के दौरान बेला में करीब 25 छोटी-बड़ी टेक्सटाइल यूनिट संचालित हो रही हैं, जिन्होंने स्थानीय रोजगार सृजन में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.

प्लग एंड प्ले की सुविधा

मोतीपुर औद्योगिक क्षेत्र में नयी कंपनियों के लिए निर्माण की लंबी प्रक्रिया से बचने के लिए प्लग एंड प्ले की सुविधा उपलब्ध है. बियाडा के पास मोतीपुर में फिलहाल खाली जगह का विवरण इस प्रकार है.

महवल – 85250 वर्गफुट
दामोदरपुर – 33151.50 वर्गफुट

टेक्स्टाइल हब से रोजगार की संभावना

बियाडा अधिकारियों का मानना है कि मोतीपुर में टेक्सटाइल क्लस्टर का विस्तार होने से मुजफ्फरपुर बिहार के एक प्रमुख टेक्सटाइल और मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में उभरेगा, जिससे बड़ी संख्या में स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा और क्षेत्र का आर्थिक विकास और मजबूत होगा.

इसे भी पढ़ें: फर्जी डिग्री वाले तकनीकी सहायकों की अब खैर नहीं, कैंप लगाकर सर्टिफिकेट की होगी जांच

इसे भी पढ़ें: बिहार के 8 जिलों से होकर गुजरेगी गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे, जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया जल्द होगी शुरू

विज्ञापन
Paritosh Shahi

लेखक के बारे में

By Paritosh Shahi

परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें