16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna Encounter: पटना में एक और एनकाउंटर, कुख्यात विजय साहनी को पुलिस ने मारी गोली

Bihar News: पटना में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई है. पुलिस ने एक अपराधी विजय साहनी को गोली मारी है.

Patna Encounter: पटना में एक और एनकाउंटर हुआ है. रविवार को पटना सिटी के बिस्कोमान गोलंबर के पास पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई है. पटना पुलिस ने इस मुठभेड़ में अपने बचाव में एक अपराधी विजय साहनी को गोली मारी है. पैर में गोली लगने से जख्मी हुए अपराधी विजय साहनी को इलाज के लिए पुलिस अस्पताल लेकर पहुंची. आलमगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने यह कार्रवाई की है.

हत्या लूट व डकैती का आरोपी है विजय साहनी

नगर पुलिस अधीक्षक परिचय कुमार और डीएसपी राजकिशोर सिह मौके पर पहुंचे और मामले में छानबीन की. नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस की गोली से जख्मी हुए विजय साहनी के खिलाफ डेढ़ दर्जन से अधिक अपराधिक मामले दर्ज हैं. इसमें हत्या लूट व डकैती संगीन मामलों का आरोपी है. वहीं सूत्र बता रहे हैं कि गोपाल खेमका मर्डर केस में जिस विजय साहनी की तलाश में पुलिस लगी थी, एनकाउंटर में वही जख्मी हुआ है.

Whatsapp Image 2025 08 17 At 9.20.03 Pm 1
आलमगंज थाना की पुलिस

पटना एसएसपी भी घटनास्थल पर पहुंचे

डीएसपी ने बताया कि पुलिस ने अपने बचाव में गोली चलायी है. इस दौरान अपराधी विजय सहनी के पैर में गोली लगी है. पुलिस से भिड़ंत की सूचना मिलते ही मौके पर पटना एसएसपी कार्तिकेय के. शर्मा भी मौके पर पहुंचे और मामले में छानबीन की.

Screenshot 2025 08 17 213055
पटना एसएसपी की गाड़ी

ALSO READ: Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर में दर्दनाक हादसा, पानी भरे गड्ढे में डूबने से पांच बच्चों की मौत

बिहार में लगातार हो रहे एनकाउंटर

बिहार में इन दिनों एनकाउंटर की संख्या तेजी से बढ़ी है. पुलिस पर हमला करने वाले अपराधियों को अब बख्शा नहीं जा रहा. हाल में दो जिलों में एनकाउंटर हुए. जिसमें पुलिस की गोली से अपराधी जख्मी हुए. एक मामला पटना से भी जुड़ा है. जब शनिवार को पटना पुलिस और अपराधी के बीच निसरपुरा नहर रोड पर मुठभेड़ हुई. बालू कारोबारी रामाकांत यादव मर्डर केस के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उसने भागने की कोशिश की तो पुलिस ने पैर में गोली मार दी.

कल सिवान में पुलिस ने अपराधी को मारी गोली

शनिवार को भी एक एनकाउंटर बिहार में हुआ था. सिवान में  मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भांटापोखर के पास पुलिस और अपराधी में मुठभेड़ हुई थी. जिसमें सिवान पुलिस ने एक अपराधी लक्की तिवारी को गोली मारकर जख्मी किया. लक्की तिवारी के पैर में गोली मारी गयी. अस्पताल में उसका इलाज पुलिस ने कराया. ऐसे कई मुठभेड़ हाल में हो चुके हैं.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel