Bihar News: मुजफ्फरपुर में पांच बच्चों की मौत डूबने से हो गयी. कटरा प्रखंड के खंगुरा और बंधपुरा पंचायत के गोरधोवा पुल के पास एक पानी भरे गड्डे में सभी बच्चे डूबे हैं. ग्रामीणों ने स्थानीय गोताखोर की मदद से सभी बच्चों के शव को निकाल लिया है.
12 से 15 वर्ष उम्र के सभी मृतक
पांचो शव की पहचान खंगुराडीह के ही मो.शहजाद के बेटे मो. अनस (15 वर्ष ), मो. रेयाज के पुत्र मो. हिदायतुल्ला (उम्र 14 वर्ष ), कल्लू उर्फ मुस्तफा के 12 वर्षीय पुत्र मो. हमजा अली ,मो.अफताब के पुत्र मो. रहमान (उम्र 12 वर्ष ) और नर्गिस प्रवीण के बेटे मो. अब्बू तालीम (उम्र 12 वर्ष) के रूप में हुई है.
नहाने गए और गड्ढे में फंस गए
सभी बच्चे स्नान करने गये थे. इसी क्रम में गड्ढे में सभी फंस गये. जहां डूबने से पांचो की मौत हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है. इस घटना के बाद से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है.
मुंगेर में भी डूबने से एक बच्चे की मौत
बिहार में डूबने से मौत के मामले तेजी से बढ़े हैं. मुंगेर जिले में भी एक बच्चे की मौत डूबने से हुई है. असरगंज थाना क्षेत्र के चोरगांव पंचायत अंतर्गत ढोल पहाड़ी गांव के पास बेलहरनी नदी के केनाल में रविवार को डूबने से चार वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. चोरगांव निवासी दुर्योधन मंडल का चार वर्षीय पुत्र निखिल कुमार अपने दादा के साथ बेलहरनी नदी के पास खेल रहा था. खेलने के दौरान वह कैनाल में गिर गया. गहरे पानी में जाने से डूबकर उसकी मौत हो गयी. काफी खोजबीन के बाद निखिल के शव को केनाल से बाहर निकाला गया.

