Patna News, मोनु कुमार मिश्रा,बिहटा: पटना जिला प्रशासन द्वारा ट्रैफिक को नियंत्रित करने और सड़क दुर्घटनाओं की आशंका को कम करने के उद्देश्य से हाल ही में टैंकर गाड़ियों और बालू लदे वाहनों के लिए एक वैकल्पिक रूट निर्धारित किया गया था. आदेश के अनुसार, इन भारी वाहनों को सिकरिया मोड़ होते हुए बिहटा पहुंचना था, जिससे डॉ. ललित मोहन शर्मा गोलंबर और रेलवे ओवरब्रिज के आसपास लगने वाले जाम से राहत मिल सके. लेकिन प्रशासन के इन आदेशों की खुलेआम अवहेलना हो रही है.
लोग हो रहे परेशान
टैंकर गाड़ियां और भारी वाहन एक बार फिर पुराने रूट से ही आवागमन कर रहे हैं, जिससे राघोपुर तिनमुहानी से लेकर बिहटा चौक तक जाम की स्थिति भयावह हो गई है. रोज़ाना शाम के समय भारी वाहनों की वजह से इस मार्ग पर लंबा जाम लग रहा है, जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
इसे भी देखें: Video: मुजफ्फरपुर में फटी गैस पाइप लाइन, खाली कराया गया इलाका, हालात बेकाबू
क्या बोले ट्रैफिक डीएसपी ललित मोहन सिंह
इस संबंध में ट्रैफिक डीएसपी ललित मोहन सिंह ने स्पष्ट रूप से कहा है कि जो वाहन चालक तय रूट का उल्लंघन कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि प्रशासन इस मामले को गंभीरता से ले रहा है और दोषी गाड़ियों पर जुर्माना लगाने के साथ-साथ अन्य कठोर कदम भी उठाए जाएंगे. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि डीएम द्वारा निर्धारित मार्ग का सख्ती से पालन करवाया जाए और ओवरब्रिज के पास शाम के समय भी पुलिस की तैनाती की जाए, ताकि जाम और दुर्घटनाओं से राहत मिल सके.
इसे भी पढ़ें: बिहार के जमीन मालिकों के लिए बड़ी खबर, इस दिन के बाद नहीं जमा कर सकेंगे स्वघोषणा पत्र
अब देखने वाली बात यह होगी कि प्रशासन इस गंभीर समस्या पर कितनी तत्परता से कदम उठाता है और क्या टैंकर व भारी वाहन दोबारा से तय रूट पर लौटते हैं या फिर आम जनता को यूं ही जाम की मार झेलनी पड़ेगी.