23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना में रात को नशा सूंघाकर लोगों को लूटते हैं बदमाश, रात भर सड़क पर बेहोश पड़े रहे ब्रांच मैनेजर

पटना में नशा सुंघाकर लोगों को लूटने वाले बदमाशों का गिरोह सक्रिय है. एक कंपनी के ब्रांच मैनेजर को आधी रात को इस गिरोह ने अपना शिकार बनाया. नशा सुंघाकर उसे बेहोश किया और लूटपाट करके बदमाश भाग गए.

पटना में नशा सुंघाकर बेहोश करने और फिर लूटपाट करने वाले गिरोह ने एक प्राइवेट कंपनी के ब्रांच मैनेजर को अपना शिकार बना लिया. पीड़ित ब्रांच मैनेजर नितेश कुमार सिंह रात भर सड़क पर ही बेहोश पड़े रहे. पुलिस की भी नजर उनपर नहीं गयी. उनके मोबाइल फोन और पर्स लेकर बदमाश फरार हो गए. घटना राजीव नगर थाने के रामनगरी चौक के पास की है.

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

पीड़ित नितेश कुमार सिंह के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ राजीव नगर थाने में केस दर्ज किया गया है. बताया गया कि पर्स में पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, दो क्रेडिट कार्ड और एक आधार कार्ड था. आवेदन मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल के आसापास का सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला है.

ALSO READ: पीएम मोदी बिहार में आज रोड शो तो कल करेंगे रैली, 50 हजार करोड़ से अधिक की देंगे सौगात

पाटलिपुत्र स्टेशन से लौटने के दौरान बने शिकार

मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित नितेश कुमार सिंह आशियाना नगर की नव विकास कॉलोनी में रहते हैं. घटना 24 मई की है जब रात 12 बजे वो पाटलिपुत्र स्टेशन से पैदल अपने घर की तरफ आ रहे थे. जब वो रामनगरी चौक के पास आए तो दो-तीन बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और पीछे से रूमाल में नशीला पदार्थ सुंघा दिया.

रात भर बेहोश पड़े रहे, पुलिस की भी नहीं पड़ी नजर

रूमाल में मौजूद नशीले पदार्थ के वजह से पीड़ित नितेश बेहोश हो गए. इस दौरान बदमाशों ने उनका मोबाइल फोन और पर्स छीन लिया और भाग गए. हैरान करने वाली बात यह है कि नितेश रातभर उसी बेहोशी की हालत में सड़क पर पड़े रहे. लेकिन पुलिस की गश्ती गाड़ी की भी नजर उनपर नहीं गयी.

अगले दिन सुबह आया होश, थाने जाकर दर्ज कराया केस

घटना के अगले दिन सुबह 25 मई को सुबह करीब 4.30 बजे नितेश सिंह को होश आया. उन्होंने पाया कि उनका मोबाइल फोन और पर्स गायब है. इसके बाद वो किसी तरह अपने घर चले गए. जब उनकी तबीयत ठीक हुई तो 27 मई को वो राजीव नगर थाने गए और अज्ञात बदमाशें के खिलाफ केस दर्ज कराया. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel