22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

पटना-आरा-सासाराम कॉरिडोर 3712 करोड़ से बनकर होगा तैयार, बिहार को मिली ग्रीनफील्ड हाईवे की सौगात

Patna-Ara-Sasaram Corridor: मोदी सरकार चुनावी साल में बिहार पर मेहरबान है. शुक्रवार को केंद्र सरकार ने पटना-आरा-सासाराम कॉरिडोर के निर्माण की मंजूरी दी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Patna-Ara-Sasaram Corridor: बिहार को चुनावी वर्ष में केंद्र की एनडीए सरकार की ओर से एक सौगात मिली है. जल्द ही मोदी सरकार पटना-आरा-सासाराम कॉरिडोर के निर्माण का काम शुरू करने जा रही है. 3712 करोड़ की लागत से पटना से सासाराम के बीच एक नया फोरलेन सड़क बनाया जायेगा है. इसके बन जाने से पटना से सासाराम की दूरी 40 किमी कम हो जाएगी. यानी बिहार की राजधानी से सासाराम की दूरी 120 किमी रह जाएगी.

दो घंटे का हो जायेगा सफ़र

पटना-आरा-सासाराम कॉरिडोर के बन जाने से अब पटना से सासाराम जाने में जहां पहले 4 घंटा लगता था वो सफर 2 घंटे में पूर हो जाएगा. फिलहाल पटना से सासाराम सड़क से जाने में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस रूट में पर अक्सर जाम और खराब सड़क की समस्या रहती है. नया ग्रीनफील्ड हाईवे बनने के बाद इस मार्ग पर यात्रा का समय कम होगा और सफर में परेशानी नहीं आएगी.

बिहार के कौन-कौन से शहर होंगे लाभान्वित

पटना-आरा-सासाराम कॉरिडोर को 2 साल के अंदर बनाया जायेगा. यह ग्रीनफील्ड हाईवे पटना से आरा होते ही सासाराम जाएगी. यह ग्रीनफील्ड हाईवे एनएच-19, एनएच-319, एनएच-922, एनएच-131G और एनएच-120 से होकर गुजरेगी. यह प्रोजेक्ट बिहार स्टेट हाइवे की एसएच-12, एसएच-102, एसएच-2 और एसएच-81 से भी होते हुए जाएगी. इस हाईवे के बनने से पटना, भोजपुर, अरवल, रोहतास और सासाराम जिले के लोगों को फायेदा होगा.

किन इलाकों को मिलेगी राहत

पटना-आरा-सासाराम कॉरिडोर बनने से पीरो, नौबतपुर, अरवल, सहार, हसन बाजार, संझौली और नोखा के लोगों को राहत मिलेगी. इसके अलावा, पटना से भोजपुर, अरवल, रोहतास होते हुए वाराणसी जाना आसान हो जायेगा. इसके बनने से पटना, भोजपुर, अरवल, रोहतास और सासाराम में कनेक्टिविटी बढ़िया हो जाएगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

इसे भी पढ़ें: गया के लोगों को मिली एक और सौगात, 30 किमी की दूरी घटकर रह जाएगी महज 5 किमी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel