संवाददाता, पटना
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (आइआइएसइआर) में एडमिशन के लिए अब अलग से टेस्ट होगा. इसके लिए आइआइएसइआर ऐप्टिट्यूड टेस्ट (आइएटी) देना जरूरी है. सभी सात इंस्टीट्यूशन के सभी कोर्सों में दाखिले के लिए यह एंट्रेंस (आइएटी 2025) देशभर में 25 मई को होगा. इसके लिए 15 अप्रैल तक वेबसाइट iiseradmission.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 15 मई को एडमिट कार्ड जारी होगा. रिजल्ट आने के बाद काउंसेलिंग की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. गौरतलब है कि इससे पहले आइआइएसइआर में एडमिशन जेइइ एडवांस्ड एंट्रेंस के आधार पर होता था. पांच साल के बीएस-एमएस (डुअल प्रोग्राम), चार साल के बीटेक और बीएस डिग्री प्रोग्राम के लिए इसी एंट्रेंस की मेरिट देखी जायेगी. जिन स्टूडेंट्स ने 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी या मैथ में से तीन पढ़े हैं, वो इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.एआइटी से आइआइएससी व आइआइटी में भी एडमिशन का मौका:
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस (आइआइएससी बेंगलुरु) अपने बीएससी रिसर्च प्रोग्राम और आइआइटी मद्रास बीएस-मेडिकल साइंसेज और इंजीनियरिंग प्रोग्राम के लिए इसी एंट्रेंस के आधार पर एडमिशन लेंगे.सात आइआइएसइआर इंटरडिसिप्लिनरी टीचिंग के लिए जाने जाते हैं:
भारत सरकार ने पढ़ाई करके स्टूडेंट्स रिसर्च करें, इसके लिए खासतौर पर देश भर में सात आइआइएसइआर खोले गये हैं. जिनमें अंडरग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट और पीएचडी प्रोग्राम चल रहे हैं. ये इंस्टिट्यूट अपनी मॉडर्न टीचिंग के तरीकों, एडवांस टीचिंग, अंतरराष्ट्रीय स्तर की फैकल्टी, इंटरडिसिप्लिनरी टीचिंग के लिए जाने जाते हैं. अधिकारियों ने बताया कि यूजी, पीजी और पीएचडी कोर्सों को फोकस करते देशभर के आइआइएसइआर का गोल है ऐसे साइंटिस्ट और रिसर्चर्स तैयार करना, जो मॉडर्न वर्ल्ड की जटिल चुनौतियों का हल निकाल सकें. देशभर में सात ऐसे इंस्टीट्यूट खोले गये हैं, जिनमें आइआइएसइआर पुणे सबसे पुराना है. सात आइआइएसइआर बरहामपुर, भोपाल, कोलकाता, मोहाली, पुणे, तिरुवनंतपुरम और तिरुपति में हैं, जो इंटर-डिसिप्लिनरी एजुकेशन पर फोकस करते हैं. बीटेक, बीएस, एमएस, बीएस-एमएस डुअल डिग्री प्रोग्राम इन इंस्टीट्यूट्स में पढ़ाये जाते हैं. साइंस स्टूडेंट्स के लिए पांच साल का बीएस-एमएस डुअल डिग्री प्रोग्राम सभी कैंपस में है. कंप्यूटेशनल और डेटा साइंस में बीएस-एमएस डुअल डिग्री कोलकाता में है. बीटेक, बीएस-इकनॉमिक साइंस और बीएस-इकनॉमिक साइंसेज भोपाल में है. बीएस-इकोनॉमिक और स्टेटिस्टिकल साइंसेज कोर्स तिरुपति में है. केमिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस में चार साल के बीटेक का ऑप्शन भोपाल में है.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है