संवाददाता,पटना मगध महिला कॉलेज, पटना की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई ने 19 नवंबर, 2025 को विश्व शौचालय दिवस की पूर्व संध्या पर स्वच्छता, स्वास्थ्य और सभी के लिए सुरक्षित शौचालयों तक पहुंच के महत्व पर एक प्रभावशाली जागरूकता अभियान आयोजित किया. यह अभियान दोपहर 1:30 बजे कॉलेज के बास्केटबॉल कोर्ट से कार्यक्रम अधिकारी डॉ मधु कुमारी गुप्ता (सहायक प्रोफेसर, रसायन विज्ञान विभाग) के मार्गदर्शन में शुरू हुआ और कॉलेज परिसर व आस-पास के क्षेत्रों से होकर गुजरा. रैली शुरू होने से पहले, कॉलेज के प्राचार्य प्रो नागेंद्र प्रसाद वर्मा ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया और उन्हें सामाजिक रूप से सार्थक पहलों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया. उन्होंने स्वच्छता, जन स्वास्थ्य जागरूकता और समाज में व्यवहार परिवर्तन को बढ़ावा देने में युवाओं की भूमिका पर विशेष जोर दिया. रैली में बड़ी संख्या में एनएसएस स्वयंसेवकों ने भाग लिया. छात्राओं ने सूचनात्मक तख्तियां, सार्थक नारे और जन-संवाद के माध्यम से लोगों को स्वच्छता बनाये रखने, बीमारियों की रोकथाम और सभी के लिए सुरक्षित स्वच्छता सुविधाएं सुनिश्चित करने का संदेश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

