PM Modi Purnia Visit: पीएम मोदी ने बिहार को 36 हजार करोड़ लागत वाली योजनाओं की सौगात दी. सोमवार को पीएम मोदी ने पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन किया. इसके अलावे कई और योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन हुआ. पूर्णिया में एक विशाल जनसभा का भी आयोजन किया गया था. पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार ओपन जीप से समर्थकों की भीड़ के बीच से होकर मंच तक आए. सीएम नीतीश कुमार ने अपने भाषण के जरिए पीएम मोदी की जमकर तारीफ की.
नीतीश कुमार ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की
सीएम नीतीश कुमार ने अपने भाषण में कई बार पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने एक के बाद एक करके कई योजनाओं को गिनाया. इन योजनाओं को लागू कराने में पीएम मोदी के योगदान को भी बताया. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश के लिए कई अच्छे काम किए. उन्होंने धन्यवाद देते हुए जनसभा में आए लोगों से अपील की और कहा कि वो इन्हें याद जरूर रखे.
पूर्णिया में सीएम नीतीश कुमार का अंदाज देखकर पीएम मोदी भी हुए गदगद. pic.twitter.com/X8l4XyvR4w
— Thakur Shaktilochan shandilya (@Ershaktilochan) September 15, 2025
नीतीश कुमार का ऐसा अंदाज, जिसे देख गदगद हो गए पीएम मोदी
सीएम नीतीश कुमार जब अपने भाषण को समाप्त कर रहे थे, तो उन्होंने जनसभा में आए लोगों से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के लिए काफी काम किए. बिहार को काफी मदद किए हैं. इसके लिए सभी अपनी सीट से खड़े होकर उन्हें प्रणाम करें. जिस उत्साह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह कहा, उसे देख खुद प्रधानमंत्री भी अपनी जगह से खड़े हो गए. उन्होंने जनता का अभिवादन स्वीकार किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति भी उन्होंने आभार प्रकट किया. वहीं जब पीएम नरेंद्र मोदी ने भाषण दिया, तो इसके समापन के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व की भी जमकर तारीफ की.

