PM Modi Live in Bihar: PM नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे पर हैं. उन्होंने पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन किया. थोड़ी देर में PM एयरपोर्ट से 15 किलोमीटर दूर सीसाबाड़ी सिकंदरपुर स्थित SSB ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे. यहां से वे 35,561 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे.
प्रधानमंत्री करीब 3 घंटे पूर्णिया में रुकेंगे. वे आज 1 वंदे भारत और 3 अमृत भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे. जनसभा में करीब 4 लाख लोगों के पहुंचने की संभावना है. मंच पर उनके साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह मौजूद रहेंगे. PM की जनसभा को देखते हुए IB, CID और जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है. 5 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है. जगह-जगह CCTV कैमरे लगाए गए हैं.

