Nitish Kumar Threat on Social Media: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘इंस्टाग्राम’ पर धमकी मिली है. मामले में पटना पुलिस ने FIR दर्ज कर लिया है. पुलिस ने इसकी जांच के लिए इंस्टाग्राम की पेरेंट कंपनी ‘मेटा’ को पत्र लिखकर इंस्टाग्राम अकाउंट के जांच की बात कही है. पुलिस ने अभी ये साफ नहीं किया है कि आखिर धमकी किस देश से आई है.
पुलिस ने क्या कहा ?
पुलिस को सोशल मीडिया के मध्यम से ये सूचना मिली कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में धमकी दिया गया है. संबंधित ID की जानकारी प्राप्त करने के लिए पुलिस ने मेटा से बातचीत की है.
दिल्ली पहुंचे नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने दिल्ली गए हैं. उनके साथ बिहार के उपमुख्यमंत्री सह गृह विभाग के मंत्री सम्राट चौधरी और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है.
Also read: दिल्ली में पीएम मोदी और अमित शाह से मिले नीतीश कुमार, बिहार के अधूरे प्रोजेक्ट पर की चर्चा
बेहद अहम माना जा रही है ये मुलाकात
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दिल्ली का यह दौरा राजनीतिक दृष्टि से काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि हाल ही में बिहार में भाजपा ने कई महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं, जैसे नितिन नबीन को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और संजय सरावगी को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा राज्य मंत्रिमंडल के अगले चरण के विस्तार और 2026 में होने वाले राज्यसभा व विधान परिषद चुनावों से जुड़े मुद्दे भी हैं.

